Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में चौकी इंचार्ज को मिली लापरवाही की सजा,SSP ने किया सस्पेंड

रुद्रपुर: एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर है। उत्तराखंड में बीते 2-3दिनों से लेकर अब तक कई अधिकारियों और सिपाही को निलंबित किया जा चुका है और कईयों को ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर भी किया गया है। नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड में लापरवाह पुलिसकर्मियों के ऊपर सख्ती शुरू हो गई है। स्मार्ट पुलिस बनने के लिए पुलिस विभाग के लापरवाह एवं दादागिरी दिखाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ सख्ती बरतना बेहद जरूरी है और ऐसा हो भी रहा है। अब उत्तराखंड में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं।

यह भी पढ़े:बागेश्वर के दीपक परिहार बनेंगे वायुसेना में पायलट, पिता बोले, मेरे बेटे का सपना साकार हुआ

यह भी पढ़े:नैनीताल में यूपी के पीसीएस अधिकारियों ने काटा हंगामा,पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई

ताजा मामला उधम सिंह नगर पुलिस महकमे का है जहां सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय थाना पंतनगर में रात्रि अधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाने पर ड्यूटी में अनुपस्थित रहने, कार्य में लापरवाही बरतने के साथ अनुशासनहीनता पर एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस फैसले के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी दलीप कुंवर ने उधम सिंह नगर जिले के सभी पुलिस कर्मियों को यह सख्त हिदायत दी है कि जिले के सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान अगर लापरवाही करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस कार्यप्रणाली में जरा भी लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

यह भी पढ़े:देहरादून दौरे पर मनीष सिसोदिया,मदन कौशिक के साथ डिबेट की तारीख और वक्त साझा किया

यह भी पढ़े:नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया भाजपा सरकार को विफल, कहा कांग्रेस ही जीतेगी 2022 का चुनाव

To Top
Ad