Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी शनि बाजार खोलने के लिए सड़कों पर उतरे व्यापारी,खाने के पड़े लाले

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण की रोकधाम के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके चलते सभी गतिविधिया बंद हो गई थी वही व्यपारियों को भी आर्थिक मंदी का सामना करना पढ़ा था। अब यह लॉक डाउन की पक्रिया अन्लाक में बदल दी गई है जिससे कुछ व्यपारियों को ढील तो मिली है पर अभी भी कुछ पूरी तरह से बंद पढ़े है। जिससे उन पर आर्थिक संकट आन पढ़ा हैं वहीं अभी भी एक ओर हल्द्वानी के शनि बाजार को खोलने की कोई मंजूरी नहीं मिली है जहां परेशान होकर पार्षदों ने व्यापारियों के साथ बाजार को दोबारा से खोलने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं।

यह भी पढ़े: हल्द्वानी में कांग्रेस प्रवक्ता का बयान,हरक अपनी ही सरकार को कर रहे हैं ब्लैकमेल

यह भी पढ़े:काठगोदाम के प्रसून सनवाल को बिहार चुनाव में JDU ने दी बड़ी जिम्मेदारी

हल्द्वानी के कई पार्षदों ने शनि बाजार को खोलने के समर्थन मे आते हुए व्यपारियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वही स्थानीय पार्षद भी व्यपारियों का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शनि बाजार को खोलने के संबंध मे व्यापारियों का कहना है कि अन्लाक प्रक्रिया के बाद सभी बड़े बड़े व्यापार खुल चुके हैं यहाँ तक की बाजारों और मॉलों में लोगों की भीड़ दिखाई दी जा रही है। उसके बावजूद भी सरकार और जिला प्रशासन छोटे और मध्यम व्यापारियों की रोजी रोटी का जरिया उनसे छीन रही है जिससे उनके पूरे परिवार मे भुखमरी का माहौल बना हुआ हैं।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड:मालकिन को बचाने के लिए गुलदार से भीड़ गया कुत्ता, वफादारी को सलाम

यह भी पढ़े:दून-दिल्ली के लिए नई कंपनी देगी हवाई सेवा, नौ नवंबर को भरी जाएगी पहली उड़ान

वहीं दूसरी ओर पार्षदों का कहना है कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है। मॉल और बड़े-बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित पूरा बाजार खोल रखा हैं लेकिन सरकार छोटे और मझोले हाट बाजार कारोबारियों के लिए गंभीर नहीं है यही नहीं इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है जिसमे व्यापारियों का कुछ कारोबार होने की संभावना हो रही थी पर दुकान ना खुलने की वजह से उनका कारोबार नहीं खुल पाएगा जिससे व्यपारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े:रामनगर गर्जिया मंदिर के पुजारी पूर्ण चंद्र पांडे का कोरोना के चलते निधन

यह भी पढ़े:चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में किया हाथ साफ, सीसीटीवी पर कैद हुआ कारनामा

To Top