Uttarakhand News

हो गया ऐलान, 30 मई को सामने आएंगे उत्तराखण्ड बोर्ड के रिजल्ट


देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आगामी 30 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सुबह 10:30 बजे जारी करेगा। शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने इसकी घोषणा की है।आपको बता दें कि UK Board परीक्षा 01 मार्च से 26 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं में लगभग 1,49,927 छात्र और 12वीं में लगभग 1,24,867 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

रिजल्ट का ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस साल हाईस्कूल में 149950 और इंटरमीडिएट में 124867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।  इस बार परीक्षा के लिए प्रदेश में 1317 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 231 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र थे। हाईस्कूल परीक्षा में 149950 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 76902 छात्र और 73048 छात्राएं शामिल थीं।

संस्थागत 144853 और व्यक्तिगत 5097 छात्र शामिल हुए। इंटरमीडिएट में 124867 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 61279 छात्र और 63588 छात्राएं शामिल हैं। इनमें संस्थागत 117719 और व्यक्तिगत 7148 छात्र शामिल हुए।
वहीं साल 2018 में 12वीं का रिजल्ट 78.98 प्रतिशत और दसवीं का रिजल्ट 75.57 प्रतिशत रहा है। 10वीं में खटीमा के राणाा प्रताप स्कूल की काजल प्रजापति ने उत्तराखंड टॉप किया था। इन्होंने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं 12वीं में जसपुर की एसपीएमआईसी की दिव्यांशी ने 98.40 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड टॉप किया था।

गौरतलब है कि छात्र-छात्राएं यूबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ अपने रिजल्ट को indiaresults.comexamresults.net और results.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस यूबीएसई 12वीं की परीक्षा यूके बोर्ड की तरफ से 1 मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। तो वहीं इस बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तराखंड बोर्ड ने 1,309 परीक्षा केंद्रों को बनाया गया था। बता दें पिछले साल यूबीएसई 12वीं परीक्षा के परिणाम को 26 मई को घोषित किया गया था।

जानें उत्तराखंड बोर्ड (यूबीएसई) 12वीं के परीक्षा रिजल्ट 2019 को ऑनलाइन कैसे करें चेक-

    • सबसे पहले इस साल यूबीएसई 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाए।
    • उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन के सामने यूबीएसई 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 2019 के लिंक दिया हुआ होगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
    • ऐसा करने का बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
    • उस पेज पर मांगी गई रोल नंबर, रजिट्रेशन आईडी और स्कूल कोड जैसी डिटेल को उम्मीदवार भर के सबमिट करें।
    • सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर यूबीएसई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 2019 आ जाएगा।
    • अंत में छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल कर सकते हैं।

इसके साथ ही विद्यार्थी मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल ऐजुकेशन (UBSE) 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 2019 को जांच सकते हैं। जिसके लिए स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन में UK12 ROLLNUMBER टाइप करें और 56263 पर भेज दें। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट की प्राप्ती हो जाएगी।

To Top
Ad