Nainital-Haldwani News

काल बनी बेरोजगारी ने रोक ली सांस, हल्द्वानी में युवक ने की आत्महत्या

हल्द्वानी: बेरोजगारी इंसान को दवाब ने इतना ग्रस्त कर देती है कि वो अपनी जिंदगी के मोल को भूल जाता है। उसे ज्ञात नहीं होता कि उसके पीछा परिवार है जो उसके सहारे से ही आगे बढ़ेगा। हल्द्वानी निवासी युवक ने बेरोजगारी और व्यापार में घाटे के दवाब में आकर आत्महत्या कर ली। युवक की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मामला हल्द्वानी के वैलेजली लॉज का है।

घटना के अनुसार वैलेजली लॉज निवासी सतीश कुमार गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता (32साल) ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि दीपक काफी वक्त से बेरोजगार होने के कारण परेशान था। कुछ माह पहले उसने एक मोबाइक कपंनी की डीलरशिप ली थी लेकिन उसे ढाई लाख का घाटा हो गया। उसकी 6 महीने पहले शादी भी हुई थी। बेरोजगारी के चलते दीपक के घर पर कलह भी होते थे।

सोमवार को दीपक कुमार (29) प्रथम तल स्थित कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर दी। परिवारवाले उस वक्त नीचे कमरों में थे। परिवजन जैसे ही ऊपर कमरे में आए तो उन्होंने दीपक को पंखे पर लटका देखा। वो उसे  भोटिया पड़ाव स्थित एक निजी चिकित्सालय गए।यहां डाक्टरों ने एसटीएच के लिए रिफर कर दिया। डॉक्टरों ने यहां युवक को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपक तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। दूसरे नंबर के भाई कन्हैया ने बताया कि उसके पिता जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। छोटा भाई बादल छठवीं कक्षा में पढ़ता है। दो दिन पहले भोटिया पड़ाव चौकी के पीछे दीपक सड़क हादसे में घायल हो गया था। छह माह पहले उसकी शादी दमुवाढूंगा की शानू से हुई थी। दीपक के इस कदम के पीछे व्यापार में घाटा और काम ना होना बताया जा रहा है।

 

To Top