Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में किसानों के समर्थन में JIO के मोबाइल और सिम कार्ड जलाए गए

हल्द्वानी: किसान बिल का विरोध देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहा है। अब तो उत्तराखंड में भी किसानों को समर्थन मिल रहा है। यहां से भी सैकड़ों किसान दिल्ली बॉर्डर की ओर निकल पड़े हैं। किसान संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान पर भाकपा (माले) ने भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन मंगलवार को लालकुआं में किया। संगठन ने अंबानी-अडानी राज के खिलाफ प्रदर्शन किया। यही नहीं अंबानी के उत्पादों का बहिष्कार व जिओ फोन व सिम कार्ड तोड़ने व दहन किया गया। इस अवसर पर माले के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने कहा कि, “मोदी सरकार किसानों के हित में नहीं अडाणी-अंबानी जैसे कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है। मोदी राज अंबानी-अडानी राज में तब्दील हो चुका है। तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ कॉरपोरेट के फायदे के लिए ही हैं। इसलिए किसान आंदोलन का अंबानी-अडानी के उत्पादों के बहिष्कार का फैसला सही समय पर लिया गया सही फैसला है। हम किसानों के इस आह्वान का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़े: अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

यह भी पढ़े:10 महीने बाद शुरू होगा नैनीसैनी एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन ने शुरू कर दी है तैयारी

उन्होंने कहा कि, “खेत-खेती और किसानी को बचाने के लिए किसानों का आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है। इसलिए मोदी सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद को खरीदने के लिए मंडी व्यवस्था लागू करना होगा व किसानों से धोखाधड़ी बंंद करना होगा, सरकारी स्तर पर फसल खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करना होगा।”इस अवसर पर तय किया गया कि किसानों के सवाल पर मोदी सरकार के हठ और कंपनी राज के खिलाफ 27 दिसंबर को बुद्धपार्क हल्द्वानी में किसानों का महाधरना आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के दो करोड़ रुपए लेकर फरार पोस्ट मास्टर गिरफ्तार

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 9 माह बाद खुले डिग्री कॉलेज, छात्रों को कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी

To Top