Uttarakhand News

पुलिस की बड़ी कामयाबी, नेपाल बॉर्डर पर 13 लाख के साथ युवक गिरफ्तार, किया ये खुलासा

देहरादूनः बनबसा पुलिस टीम को बॉर्डर पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसएसबी को भारत से नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा के जाने की खबर मिली, जिसके बाद  एसएसबी की टीम ने चैक-पोस्ट पर चैकिंग कर युवक को पकड़ लिया। एसएसबी की टीम ने युवक को खटीमा से पकड़ा। युवक के पास से 13.47 लाख रुपये बरामद हुए। युवक की पहचान प्रेम चंद पुत्र खुरका चंद के नाम से हुई है।

खबर के अनुसार बनबसा की 57वीं वाहिनी की ई-कंपनी के प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने बताया की मुखबिर से उन्हें कोई व्यक्ति भारी मात्रा में भारतीय मुद्र नेपाल ले जा रहा है, जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम ने अपनी चेकिंग शुरू की। पुलिस चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पैदल की रास्ते से जा रहा था। पुलिस ने शक करते हुए व्यक्ति को रोक कर तलाशी शुरू कर देखा तो पुलिस को व्यक्ति के थैले से 13 लाख 47 हजार 650 रूपये बरामद हुए।

व्यक्ति ने बताया की वह ये रकम हरियाणा से दिल्ली होते हुए लाया। पुलिस टीम ने युवक को नगदी समेत खटीमा स्थित आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया। वहीं जब एसएसबी कमांडर ने युवक से पुछताछ करी तो उसने बताया की वह गुरुग्राम में एक ढाबे पर काम करता है।

युवक से जब रकम के बारे में पूछा तो उसने रकम अपने दोस्ती की बताई और कहा की वह ये रकम अपने दोस्त को देने जा रहा था। एसएसबी कमांडर को व्यक्ति की इस बात पर शक हुआ जिसके बाद अभी और पूछताछ करी जा रही है। कस्टम अधीक्षक एक के सिन्हा ने बताया कि नियमानुसार भारत से नेपाल को केवल पच्चीस हजार की नकदी ही ले जाई जा सकती है, जिसके अभिलेख (प्रमाण) दिखाए जाने आवश्यक हैं।

To Top