Uttarakhand News

यात्रियों का इंतजार खत्म,देहरादून और दिल्ली के लिए चार नई डीलक्स बसों का संचालन शुरू

बनबसा: देश की राजधानी और राज्य की राजधानी यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दिवाली से पहले उन्हें रोजवेज ने इनाम दिया है। टनकपुर से दिल्ली व देहरादून के लिए एसी बसों को शुरू कर दिया है। यह सेवा शुक्रवार से शुरू हुई है। विधायक विधायक कैलाश गहतोड़ी ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इसके साथ ही टनकपुर से देहरादून व दिल्ली के लिए अब दो-दो नई डीलक्स बसें शुरू की गई है। यात्रियों को लंबे वक्त से हाईटेक बसों के संचालन का इंतजार था। बसों की संख्या में बढ़ोतरी होने से उन्हें यात्रा में आराम मिलेगा। वहीं लॉकडाउन के बाद बसों का संचालन तो शुरू हुआ था लेकिन एसी बसों के लिए अनुमति विभाग को नहीं मिली थी। हल्द्वानी व अन्य जगहों की तरह टनकपुर में भी एसी बसों का संचालन शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: अब पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव, सूखाताल में बनेगा नाइट टूरिज़्म डेस्टीनेशन

यह भी पढ़ें: नैनीताल: अब पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव, सूखाताल में बनेगा नाइट टूरिज़्म डेस्टीनेशन

एआरएम केएस राणा ने बताया कि चारों बसों में एसी की सुविधा है। इन बसों में 51 यात्री सवार हो सकते हैं। साधारण बसों की तुलना के साथ इनके किराए की बात करें तो वह 25 फीसद अधिक है। यह बसें दिल्ली व देहरादून के लिए सुबह व सायं को रवाना होगी। इन रूटों में यात्रियों की संख्या अधिक होने पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी यात्रियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा विभाग की प्राथमिकता है और उम्मीद करते हैं कि इस पूरी प्रक्रियां में हमें लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। अगर किसी यात्री को कोरोना वायरस के लक्ष्य़ण हैं तो वह डॉक्टरों से संपर्क करें और यात्रा से बचें। छोटी -छोटी बातों को ध्यान में रखकर अपनी और दूसरों को सुरक्षित करें।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: 17 नवंबर से शुरू होगी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई, SOP पर फिर पूछे PSA ने सवाल

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 6 वॉल्वों बसों का संचालन शुरू,टिकट 819 रुपए, टाइमिंग जानें

To Top
Ad