Uttarakhand News

इंतजार खत्म, टनकपुर से मिलेगी कई महानगरों की रेल सेवा,यहां के लिए चलेगी डाइरेक्ट ट्रेन

देहरादूनः उत्तराखंड के बड़ते विस्तार को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। जिसका सीधा लाभ टनकपुर की जनता के देखने को मिल रहा है । दरसल पीलीभीत की जनता के लिये पीलीभीत स्टेशन से बड़ी रेलवे लाइन की मांग को देखते हुए संचालन 2 साल पहले 14 दिसंबर 2016 को शुरू किया गया था । जिसके बाद अभी टनकपुर से पीलीभीत और पीलीभीत से बरेली तक रेलवे की पैसेंजर सेवा दि जा रही थी ।पर रेलवे से कई बार बड़े संचालन के लिए मांग करी गई थी जिसमें लखनऊ, दिल्ली, देहरादून समेत कई महानगरों के लिए ट्रेन के संचालन के लिए आवाज उड़ाई गई है । पर अभी रेलवे मंत्रालय ने दो रेल का संचालन करने की बात रखी है । जिसमें बरेली से टनकपुर की रेलवे सेवा दि जायेगी । इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र ¨सह के मुताबित दोनों गाड़िया अपने विस्तारित मार्ग के बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत तथा मझोला पकड़िया स्टेशनों पर रूकेंगी।रेल के मार्ग विस्तार से टनकपुर,पीलीभीत और बरेली की जनता को शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज, ¨वध्याचल, मिर्जापुर, सोनभद्र नगरों को जाने वाले यात्रीयों को सीधी ट्रेन की सेवा प्रप्त कराई जायेगी । जिसके बाद यात्रीयों को कई महानगरों की सीधी रेलवे सेवा प्रदान करी जायेगी । इस सेवा का लाभ सबसे ज्यादा लखनऊ के लिए जाने वाले यात्रींयों को मिलने की आशंका लगाई जा रही है ।

दो सालो से टनकपुर से देहरादून के लिए रेलवे का मांग को पूरा नहीं किया गया था पर अब देहरादून के लिए रेलवे सेवा को संचालित कर तोहफे के रूप में टनकपुर की जनता को दिया जा रहा है । जिसके बाद टनकपुर के यात्रीयों को सीधी राजधानी की रेलवे सेवा प्रप्त होगी । उत्तराखंड के कई जिले रेल सेवा से राज्य की राजधानी देहरादून से जुड़े नहीं हैं। पिछले दिनों टनकपुर से देहरादून के लिए सीधी ट्रेन सेवा संचालित किए जाने की शुरूअत करी जानी थी। मगर किसी वजह से कार्रवाई नहीं हो पाई। अभी टनकपुर क्षेत्र के लोगों को देहरादून पहुंचने के लिए काफी परेशानी हो रही है।

To Top
Ad