Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड:व्यापारी से रिश्वत लेना पड़ा महंगा,अधिकारी सस्पेंड,वीडियो कार्यालय पहुंची

जसपुर: रिश्वत लेने के आरोपित राज्यकर विभाग के अधिकारी को कर आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। बता दें कि कुछ समय पूर्व अधिकारी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो की चर्चा जसपुर क्षेत्र में काफी जोरों पर थी। लोग यही कर रहे थे कि अधिकारी अगर इसी तरह से रिश्वत मांगेंगे तो आम जनता कैसे चैन से रहेगी। बुधवार को आरोपित राज्य कर अधिकारी के निलंबित किए जाने से व्यापारी वर्ग में हर्ष का माहौल रहा।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड रोडवेजकर्मी वेतन अगस्त से मांग रहे हैं लेकिन मिला केवल जनवरी का

यह भी पढ़े:प्रदेश में सहायक अध्यापक बेसिक के 2600 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर HC ने लगाई रोक

बता दें बीते 20 जनवरी को मोहल्ला नई बस्ती निवासी नदीम अहमद पुत्र नसीम अहमद मुरादाबाद से दुकान का सामान लेकर आ रहा था। इस दौरान डा. एमपी सिंह नर्सिंग होम के सामने राज्य कर विभाग के अधिकारी रमेशराम ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। साथ ही उन्होंने उक्त सामान के बिल मांगे। जब नदीम ने बिल दिखाएं तो अधिकारी ने बिल को सहीं नहीं बताकर टैक्स चोरी करने का इल्जाम लगा डाला। जिसके बाद नदीम के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने को कहा।।

व्यापारी नदीम ने अधिकारी से माल छोड़ने की बात कही और रिश्वत के रूप में 18 हजार रुपये अधिकारी को दे दिए। साथ ही पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। बाद में एसडीएम सुंदर सिंह को शिकायती पत्र के साथ वीडियो की सीडी देकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में संज्ञान लेकर कर आयुक्त डा. इकबाल अहमद ने उसे निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़े:772 नए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू,पहाड़ के खरीदी जा रही है 132 नई एंबुलेंस

यह भी पढ़े:रेल मंत्रालय का बड़ा बदलाव,सेकेंड क्लास में सिर्फ एक सीट मिलेगी मुफ्त

To Top