Nainital-Haldwani News

नैनीताल: जारी है कुत्तों का आतंक, बुजुर्ग महिला को बुरी तरह जख्मी किया

नैनीताल: कब मिलेगा कुत्तों से छुटकारा,स्थानीय लोगों के बाद पर्यटक भी परेशान

नैनीताल: नगर में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आयदिन जिला अस्पताल बीडी पांडे अस्पताल में लोग ईलाज को पहुंच रहे है। वहीं मंगलवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया। राहगीरों की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:रोडवेज बसों को रोजाना मिल रहे हैं 35 हजार यात्री, अब बसों की संख्या बढ़ाएगा विभाग !

यह भी पढ़ें:नैनीताल BD पांडे हॉस्पिटल के डॉक्टरों को सफलता,साढ़े पाँच किलो का ट्यूमर निकाला

जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी देवकी देवी (65) मंगलवार सुबह माल रोड से मल्लीताल की ओर जा रही थी। इस दौरान माल रोड स्थित गैस एजेंसी के पास अचानक कुत्ते ने पीछे से आकर महिला के पैर में काट दिया। महिला के हल्ला करने पर वहां मौजूद अन्य कुत्ते भी महिला पर झपट पड़े। जिसे देख राहगीरों ने कुत्तों को भगाया। साथ ही राहगीरों की मदद से उन्हें बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं अस्पताल के डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि महिला का प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज लगा दिया गया है। घाव अधिक होने के चलते अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान से घूमने आए पर्यटकों की बच्ची कुत्तों के झपटने से सड़क से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा भी कुत्तों के झुंड ने ओकपार्क क्षेत्र में व मेविला कम्पाउंड में एक बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया था। कुत्तों के आतंक की घटनाएं स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी डरा रही है।

यह भी पढ़ें:देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल: निखिल सुनाल गौलापार इकाई के सचिव बनें

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में स्कूल कब खुलेंगे, शिक्षा मंत्री ने साफ-साफ बताए दो बिंदु, फिर होगा फैसला

To Top