Uttarakhand News

उत्तराखंड में फिलहाल अभी नहीं खुलेंगे स्कूल,बोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी बढ़ सकती है!

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में सरकार अभी फिलहाल स्कूलों को खोलने व प्राथमिक से माध्यमिक कक्षाओं के संचालन को लेकर किसी भी ठोस निर्णय में नहीं पहुंच सकी हैं। राज्य भर में स्कूलों को खोलने के पीछे सरकार का कोई इरादा अभी नजर नहीं आ रहा है। बोर्ड कक्षाओं को छोड़ कर स्कूलों में शेष कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रखी जाएगी। शिक्षक द्वारा बच्चों के होम इग्ज़ैम ही कराए जाएंगे। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सिर्फ बोर्ड कक्षाओं के संचालन पर ही विचार किया गया हैं।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड का ऋषिकेश एम्स देश में नंबर वन,बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी अवॉर्ड अपने नाम किया

यह भी पढ़े:अल्मोड़ा की अंजू ने सड़क हादसे में खोई आंखों की रोशनी,हार नहीं मानी और हल्द्वानी में बन गई शिक्षक

बता दे कि शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि स्कूलों के संचालन को लेकर जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आगे बढ़ाई जा सकती हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा मई माह में परीक्षा करने की बात कही जा चुकी हैं पर उत्तराखंड बोर्ड इस विषय पर विचार करेगा। उन्होंने कहा कि तमाम चीजों को ध्यान में रखकर उच्च स्तर पर फैसला लिया जाएगा। कोरोना वायरस के माहौल को देखते हुए जल्दी बाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में होगी ताइवान प्रजाति के बेर की फसल,लाखों में होगी किसानों की आमदनी…

यह भी पढ़े:नाबालिग लड़की के साथ किया दुराचार, नेपाल ले जाते वक्त मुनस्यारी पुलिस ने दबोचा

To Top