Uttarakhand News

नैनीताल:कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को होटल बुकिंग में 25 फीसदी छूट, बिना मास्क वालों का होगा चालान

हल्द्वानी: कोरोना काल के दौरान ठप रहा पर्यटन संबंधित सभी चीज़ों का संचालन अब ठीक तरह से शुरू हो गया है। उत्तराखंड रोडवेज़, रेलवे समेत सभी होटल और रिज़ॉर्ट्स दोबारा खुलने लगे हैं। हर विभाग अनलॉक के बाद खासा खुश नज़र रहा है। इसका एक कारण यह भी है कि एक बार फिर इनकम ठीक तरह से सुचारू हो चली है। वहीं प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्पॉट नैनीताल में भी सैलानियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। हफ्ते दर हफ्ते यात्रियों की संख्या में इज़ाफा देखना को मिल रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के पर्यटन कारोबारी और बाज़ार के व्यापारी काफी खुश हैं।

मगर यहां आ रहे सैलानियों द्वारा निरंतर रूप से कोविड नियमों का उल्लंघन करने से पुलिस विभाग परेशान है और इसी परेशानी के चलते नैनीताल पुलिस ऐसे लोगों का चालान करने में कोई रहम नहीं बरत रही है। जो कि अपनी जगह एकदम ठीक कदम भी है मगर पुलिस के इस रवैये से यहां के कारोबारी नाराज़ हैं। इन्हीं सभी मामलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए बुधवार को कोविड 19 जिला मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में कोविड और पर्यटन संबंधित काफी मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों और पदाधिकारियों से आपसी सहयोग और सामंजस्य के साथ लोगों को जागरूक करने की बात कही।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को है गर्व, रीना कंडारी बेंगलुरु DRDO में बनी ऑफिसर, पिता हैं ड्राइवर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की IPS बेटी तृप्ति भट्ट को मिलेगा साल 2020 का स्कॉच अवॉर्ड

एडीएम के द्वारा बुलाई गई यह बैठक जिला सभागार में बुधवार को बुलाई गई थी। जिसमें काफी चर्चाओं के दौर के बाद कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये गए। एडीएम ने टैक्सी या निजी वाहनों में बैठने वाली सवारियों के लिए मास्क को अनिवार्य करने के आदेश दिए। इतना ही नहीं, यह भी निर्देश दिये गए कि अगर कोई भी व्यक्ति मास्क पहना हुआ ना दिखे तो उसका तुरंत चालान कर दिया जाए। साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी ने चालान करने के साथ साथ नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को सूती से बना मास्क बांटने को भी कहा। एडीएम कैलाश सिंह टोलिया का मानना है कि इस नियम से लोगों के बीच जागरूकता तो फैलेगी ही लेकिन इसके साथ उन्हें मास्क भी मिल सकेगा जिसका इस्तेमाल वे आगे कर सकेंगे।

बैठक के बाद होटल एसोसिएशन ने नियमों का पालन करने वालों के लिये एक बेहद शानदार ऑफर का ऐलान भी किया है। दरअसल नैनीताल आने वाले पर्यटक अगर अपनी 72 घंटे पहले की कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाते हैं तो उनको खासा फायदा मिल सकता है। नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने से सैलानी होटल कमरों की बुकिंग में 25 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकेंगे। यह घोषणा इसलिए भी खास है क्योंकि इसके बाद ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटक कोरोना टेस्ट कराएंगे और इससे जागरुकता का भी संदेश नैनीताल के चाहने वालों में जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: 2021 कुंभ मेले की तैयारी शुरू,IAS दीपक रावत कर रहे हैं फ्रंट से लीड

यह भी पढ़ें: महिलाएं किसी से कम नहीं,IFS रंजना काला बनी उत्तराखंड वन विभाग की प्रमुख वन रक्षक

इसके अलावा एडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को आगामी त्योहारी सीज़न के मददेनजर स्वच्छ खाद्य सामानों की बिक्री और दुकानों में बेहतर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जानकारी के अनुसार सुशीला तिवारी अस्पताल में जगह जगह पर जिला मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों के फोन नम्बर चिपकाए जाने के भी निर्देश दिये गए हैं। ताकि यहां के मरीज किसी भी तरह की परेशानी होने पर कमेटी के सदस्यों को जानकारी दे सकें। बैठक में तय हुआ कि कोरोना जागरूकता के लिए पोस्टर, पैम्पलेट वितरण के साथ पहाड़ी भाषा में ऑडियो, वीडियो के माध्यम से यहां के स्थानीय लोगों और यहां आ रहे पर्यटकों को जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्डा का निधन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी की एंट्री, पूर्व प्रत्याशी को बनाया सदस्य

To Top