Uttarakhand News

पौडी जिले में तीन शिक्षक निकले कोरोना संक्रमित,एक हफ्ते के लिए बंद स्कूल

देहरादून: मार्च में कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी। पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था और उसके बाद से कोरोना वायरस के मामले उत्तराखंड में 62 हजार के पार हो गए हैं। कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार पिछले कुछ वक्त कम हो गई है। इसके देखते हुए कई सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। सबसे बड़ी चर्चा स्कूलों के खुलने को लेकर जो मार्च से बंद थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को है गर्व, रीना कंडारी बेंगलुरु DRDO में बनी ऑफिसर, पिता हैं ड्राइवर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की IPS बेटी तृप्ति भट्ट को मिलेगा साल 2020 का स्कॉच अवॉर्ड

राज्य में दो नंवबर से स्कूलों को खोला जा रहा है और रानीखेत में पहले ही दिन कोरोना वायरस का मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। हल्द्वानी में इस मामले के सामने आने के बाद PSA ने सरकार से सुरक्षा तैयारियों के लिए वक्त मांगा है। स्कूल और कोरोना वायरस के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है पौड़ी से…खबर की मानें तो गढ़वाल के श्रीनगर में सरकारी स्कूलों के 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्डा का निधन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी की एंट्री, पूर्व प्रत्याशी को बनाया सदस्य

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं। एक साथ तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इससे क्षेत्र में पैनिक बटन दब गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों को अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: 2021 कुंभ मेले की तैयारी शुरू,IAS दीपक रावत कर रहे हैं फ्रंट से लीड

यह भी पढ़ें: महिलाएं किसी से कम नहीं,IFS रंजना काला बनी उत्तराखंड वन विभाग की प्रमुख वन रक्षक

इस लिस्ट में राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल श्रीकोट गंगानाली, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत और राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ शामिल हैं। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू प्रेमलाल भारती ने कहा कि इन स्कूलों के एक-एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों स्कूल 1 हफ्ते तक बंद किया गया है। स्कूलों को सैनेटाइज कराया जाएगा। इसके अलावा संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और उसके बाद कोरोना गाइडलाइन के तहत निमों का पालन किया जाएगा।

To Top
Ad