Almora News

अल्मोड़ा में बाघ ने महिला को बनाया निवाला, जंगल में पड़ा मिला शव


अल्मोड़ा: जनपद में जंगली जानवरों की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार सल्ट विकासखंड के झडगांव से सामने आए एक मामले ने डर और बढ़ा दिया है। बता दें कि यहां एक बाघ ने महिला को अपना निवाला बना लिया, जिसका शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार सल्ट विकासखंड के झडगांव ग्राम पंचायत के तया मल्ला तोक निवासी यशवंत सिंह की 38 वर्षीय पत्नी कमला देवी बुधवार को दोपहर से घर नहीं आई तो परिजनों को लगा घास काटने के काम में लगी होंगी। साथ ही वह मोबाइल भी घर ही छोड़ गई थी।

ऐसे में देर शाम तक जब कमला देवी घर नहीं लौटी तो चिंतित होकर परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार की सबह मोहान व जौरासी रेंज के वन कर्मियों की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में महिला का शव मिला है।

रेंज अधिकारी गंगाशरण की मानें तो मृतका महिला के गले में दांत के निशान हैं, जिससे उसपर हुए हमले का पता लग रहा है। इसी मौके पर बाघ के बाल भी गिरे मिले हैं। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया महिला पर बाघ ने ही हमला किया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।

To Top
Ad