Nainital-Haldwani News

बदल गया TIME, अब इस समय काठगोदाम से देहरादून के लिए निकलेगी नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस

हल्द्वानी: शहर से राजधानी यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है।  नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस के समय सारिणी में कुछ बदलाव हुआ है। यह ट्रेन काठगोदाम से साढ़े पांच बजे रवाना देहरादून के लिए रवाना होगी। ट्रेन के वक्त में बदलाव के लिए नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस ट्रेन के समय में बदलाव के निर्देश दिए थे।

इस बदलाव पर डीआरएम अजय कुमार सिंघल ने बताया कि नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम से सुबह 05 बजकर 15 मिनट की जगह अब 05 बजकर 30 मिनट पर चलेगी। ये ट्रेन रामपुर में सुबह पौने आठ बजे पहुंचती है, लेकिन यहां ये ट्रेन आठ मिनट लेट सुबह 7:52 बजे आएगी। वहीं यह ट्रेन मुरादाबाद भी दो मिनट की देरी से पहुंचेगी जो साढ़े आठ से आठ बजकर 32 मिनट पर हो गया है। इसके बावजूद यह ट्रेन देहरादून में अपने निर्धारित समय साढ़े बारह बजे ही पहुंचेगी।

नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस के चलने से हल्द्वानी से राजधानी जाने वाले हजारों लोगों को राहत मिली है। वहीं यह ट्रेन छात्रों के लिए भी काफी महत्वूर्ण साबित हो रही है। इस ट्रेन के चलने से राजधानी से हल्द्वानी एक दिन में ही पहुंचा जा रहा है और वक्त की भी बचत हो रही है।

To Top