Uttarakhand News

नैनीताल विंटर कार्निवाल: 30 दिसंबर को होगी हाफ मैराथन, एक क्लिक पर करें पंजीकरण

Pc : Bugyal Valley

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले की चर्चाएं वैसे भी देश विदेश में रहती हैं। इधर एक बार फिर झील के किनारे बसा यह शहर और नैनीताल जिला सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। जिला प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि साल के अंत में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खेल कूद से ले कर कई चीज़ें शामिल रहेंगी। बहरहाल नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा 26 से 30 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां भी अब अंतिम रूप ले रही हैं।

बता दें कि इस विंटर कार्निवाल में अनेकों तरह की खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाना है। जिला प्रशासन ने बताया है कि कार्निवाल में पहले तो 26 दिसंबर को कोटाबाग में ट्रेल रन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 30 दिसंबर को नैनीताल में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन का भी आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें: लोकसंस्कृति को बढ़ावा,DM बंसल की पहल,कुमाऊंनी रंग में नजर आएगी आपकी सरोवर नगरी

यह भी पढ़ें: IMA के अध्यक्ष ने की उत्तराखंड के डॉक्टर की तारीफ, सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाज़ा

हाफ मैराथन और ट्रेल रन, दोनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम पांच पुरस्कार भी निर्धारित किए गए हैं। प्रथम पांच आने वाले प्रतिभागियों को दस हज़ार, सात हज़ार, पांच हज़ार, तीन हज़ार, दो हज़ार रुपए की राशि इनाम के तौर पर मिलेगी। साथ ही प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। दोनों ही कॉम्पीटिशन महिला व पुरुष वर्गों के लिए हैं। अगर कोई प्रतिभाग करने का इच्छुक है तो वो इंडिया रनिंग की वेबसाइट पर जा कर खुद को रजिस्टर करवा सकता है। कार्निवाल के आयोजनकर्ता सचिव वीरेंद्र ह्यांकी के अनुसार प्रतियोगिता में केवल 100 लोग ही भाग ले सकते हैं।

विंटर कार्निवल में हॉट एयर बैलून की सवारी, पैरा मॉटेरिंग, एमटीबी रैली, एटीवी रैली, हेरिटेज वॉक एंड विलेज टूर, ट्रेलरनिंग, ट्रेकिंग, जिप लाइन, रॉक क्लिंबिंग, रैपलिंग, जोरमिंग, फ्लावर शो का आयोजन भी शामिल रहेगा। इसके साथ ही कार्निवाल के तहत भीमताल में क्याकिंग, वॉल पेंटिंग और बोट रेस, नैनीताल में एस्ट्रो फोटोग्राफी, नाव की सजावट और हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाना है।

यह भी पढ़ें: सिलेंडर के दाम फिर बढ़ें, घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 50 रुपए अधिक देने होंगे

यह भी पढ़ें: ज़रूरी खबर, अब कुमाऊं से दिल्ली जाने वाली बसों को नहीं जाना पड़ेगा घूमकर

यह भी पढें: 10 महीने बाद शुरू होगा नैनीसैनी एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन ने शुरू कर दी है तैयारी

यह भी पढें: उत्तराखंड: 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के दो करोड़ रुपए लेकर फरार पोस्ट मास्टर गिरफ्तार

To Top