Nainital-Haldwani News

ठंड में कुमाऊं के लोगों को राहत,लखनऊ के लिए काठगोदाम-हल्द्वानी से चलेगी विशेष एक्सप्रेस ट्रेन

हल्द्वानी: कुमाऊं के लोगों को अब लखनऊ के लिए ट्रेन सेवा मिलेगी। काठगोदाम से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए ट्रेन संचालन करने का फैसला रेलवे ने लिया है। इस बारे में अपडेट सामने आ रहा है कि 6 जनवरी से 31 जनवरी तक लोगों को ट्रेन सेवा दी जाएगी। लंबे वक्त से लोगों को लखनऊ के लिए ट्रेन सेवा शुरू होने का इंतजार था। रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन के रूप में इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

इस ट्रेन का नाम विशेष एक्सप्रेस है। गाड़ी संख्या 05043 लखनऊ जंक्शन से रात्रि में 11:25 पर चलकर सुबह 8:05 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन सुबह 4:05 पर बरेली जंक्शन, 5:03 पर इज्जत नगर, 5:18 पर भोजीपुरा तथा 5:41 पर बहेड़ी पहुंचेगी जबकि 6:02 पर किच्छा 6:14 पर पंतनगर तथा लालकुआं जंक्शन पर 6:50 से छूटकर 7:45 पर हल्द्वानी पहुंचेगी।

दूसरे ही दिन ट्रेन वापसी के लिए चलेगी। 7 जनवरी को 05044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दोपहर 11:45 पर छूटेगी और शाम 7:20 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इस बीच ट्रेन 12:02 पर हल्द्वानी ,12:40 पर लालकुआं, 12:52 पंतनगर,1,09 मिनट पर किच्छा, 1:30 पर बहेड़ी, तथा 1:58 पर भोजीपुरा 2:00 बज करके 21 मिनट पर इज्जत नगर 2:47 पर बरेली सिटी एवं 2:58 पर बरेली जंक्शन पहुंचेगी।

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से राज्य में चलने वाली कई ट्रेन रद्द हो गई है।अनलॉक के बाद भी कई ट्रेनों के संचालन को शुरू नहीं किया गया है। हालांकि लोगों की मांग पर रेलवे मंथन कर रहा है और इसी के मद्देनजर इस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा ठंड में ट्रेन सेवा लोगों को राहत देगी। जनवरी में उत्तराखंड और मैदानी उत्तर प्रदेश में काफी ठंड पड़ती है। बस में यात्रा लोगों के सफर को और चुनौतीपूर्ण बना देती है।

To Top