Nainital-Haldwani News

नैनीताल झील में हो रहा था प्री वेडिंग शूट,ड्रोन उड़ाने पर पुलिस सख्त, काटा चालान

नैनीताल:नगर में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। कोरोना काल के बीच अनलॉक में मिल रही छूट का लोग फायदा उठा रहे हैं। पिछले एक महीने से पर्यटन दोबारा पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। खासकर वीकेंड में लोग पर्यटन स्थल पहुंच रहे हैं। ठंड के साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है तो कपल भी प्री वेडिंग शूट के लिए पहाड़ों की तरफ आ रहे हैं। मसूरी और नैनीताल कपल्स के पसंदीदा जगहों में शामिल हो गया है, जहां वह अपना शूट कराना पसंद करते हैं। हालांकि प्री वेडिंग शूट के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं और उसके लिए पूर्ण अनुमति लेनी जरूरी है।

यह भी पढ़ें: त्योहारों का सीजन,घर से निकलने से पहले हल्द्वानी का नया ट्रैफिक प्लान जरूर देखें

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड लौटे महेंद्र सिंह धोनी, रुड़की में शुरू होने जा रही है क्रिकेट अकादमी !

नैनीताल में एक कपल दिल्ली से प्री वेडिंग शूट के लिए पहुंचा। शूट नैनीताल झील में हो रहा था। दोनों नाव में खड़े हुए तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद फोटोग्राफी कर रहे युवक ने बैग से ड्रोन निकाला और डगमगाती नाव में खड़े होकर ड्रोन उड़ाने लगा। ऐसा ना करने के लिए दूसरे नौका चालकों ने कहा लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को हुई और वह उन्हें कोतवाली ले आई। ऑपरेटर ने ड्रोन से शूटिंग की अनुमति एसडीएम से लेने की बात कही लेकिन ड्रोन का भार अधिक था। नियमों के अनुसार ड्रोन के भार के अनुसार अनुमति लेनी होती है। इस ड्रोन का भार अधिक था, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। कोतवाली में पुलिस एक्ट में ऑपरेटरों का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:ढाई करोड़ रुपये दे चुके हैं जुर्माना फिर भी सुधरने का नाम नहीं,प्लीज मास्क पहनें

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:पीलीकोठी समेत 13 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगेगी, करोड़ो का बजट जारी

बता दें कि नैनीझील में बोटिंग करने के लिए भी लोगों की संख्या बढ़ने लगी है लेकिन बोटिंग के दौरान मानकों के उल्लंघन होने की खबर पहले ही सामने आ चुकी है। झील में बिना लाइफ जैकेट के नाव यात्रा हो रही है। कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक शुरू होते ही शहर का पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौटने लगा है।शहर पहुँचने वाले पर्यटक नौकायन का भी खूब आनंद उठा रहे है, लेकिन नाव संचालकों द्वारा बिना लाइफ जैकेट ही झील में नौकायन कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 100 से ज्यादा कॉलेजों को फ्री 4G WIFI सेवा,लाखों छात्रों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड भाजपा पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड: मुख्य हत्यारोपित पूर्व सभासद राजेश गिरफ्तार

To Top