Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के 12 हज़ार घरों की बत्ती रही गुल, बिजली ना होने से मुश्किलों भरा रहा रविवार

हल्द्वानी: रविवार को शहर बारिश में भीग रहा था। ठंड के साथ आंधी और बारिश ने बिजली की परेशानी को भी उकेर कर रख दिया। दरअसल शहर के टीपीनगर इलाके मेें स्थित विद्युत सब स्टेशन में दो पावर ट्रांसफार्मर हैं। इन्हीं से शहर के कई इलाकों में बिजली जाती है। अगर आंकड़ों पर जाएं तो शहर के तकरीबन 12 हज़ार घर इसी सब स्टेशन के दो पावर ट्रांसपार्मर की मदद से ही बिजली पाते हैं।

हुआ यूं कि रविवार को बारिश और फिर आंधी की समस्या बढ़ते ही दोपहर करीब सवा दो बजे पावर ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया। जिसके कारण लाइट भी गुल हो गई। इसी वजह से डहरिया, जज फार्म, देवलचौड़ और तल्ली हल्द्वानी के लोगों को संकट का समना करना पड़ा। मरम्मत के काम में बारिश ने काफी बाधा डाली।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने टीम इंडिया के लिए उगला ज़हर,उत्तराखंड के कोच वसीम जाफर ने दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें: वेस्ट प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी दे सकता है बेहतर इनकम,उत्तराखंड के युवाओं को सिखा रहे हैं रमेश बिष्ट

इसके बाद प्रसासन ने मामले की सुध ली तो शाम के करीब 7.18 बजे दूसरे ट्रांसफार्मर की मदद से प्रभावित इलाकों में बिजली पहुंचाई गई। जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली। शहरी क्षेत्र के ईई देवेंद्र बिष्ट ने जानकारी दी और बताया कि कई जगहों पर 33 व केवी की लाइन पर पेड़ की टहनियां गिरी हुई थी। जो कि बारिश के कारण हुआ था। उन्होंने कहा कि इसी वजह से लाइट चली गई थी।

जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक परेशानी नैनीताल रोड, काठगोदाम, बरेली रोड और कालाढूंगी रोड के उपभोक्ताओं को उटानी पड़ी। गौलापार सब स्टेशन की लाइनों पर भी पेड़ गिरने से गांवों की बिजली गुल थी।

यह भी पढ़े: हल्द्वानी में शुरू हुए ब्लड डोनेशन कैंप, बैंक में खून की कमी को देखते हुए प्रशासन का फैसला

यह भी पढ़े: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन:योगेश शर्मा बनें हल्द्वानी महानगर का अध्यक्ष, युवाओं के लिए बोली अहम बात

यह भी पढ़े: उत्तराखंड:जखेड़ गांव के रॉबिन बिष्ट बनें सिक्किम क्रिकेट टीम के कप्तान

यह भी पढ़े: लोनिवि ने बिना सूचना बंद किया हल्द्वानी-भीमताल मार्ग, महिला ने ऑटो में ही दिया जुड़वा को जन्म

To Top