Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड: बॉक्सिंग खिलाड़ी की मौत, दहेज को लेकर ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप

हल्द्वानी: ज़माना बहुत आगे बढ़ गया है मगर दहेज के सिलसिले में लड़कियों के साथ होने वाले उत्पीड़न के मामले जस के तस हैं। संख्या में कोई कमी नहीं आई है। उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक इसी दहेज ने एक महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी की जान ले ली।

जी हां, शादी के महज़ सात महीने बाद ससुराल में युवती की मौत हो गई। मायके वालों का कहना है कि यह हत्या है और यह हत्या दहेज के पीछे ससुरालियों द्वारा की गई है। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्‍या करने आरोप लगाया है। जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि युवती ने खुदकुशी की है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है। 

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पूरे हो जाएंगे यह सभी काम,भक्तों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ओवर रेट शराब बेची तो रद्द होगा लाइसेंस,एक लाख रुपए जुर्माना और बैन भी

काशीपुर निवासी मृतका दीपा पुत्री राधेश्याम, जिसकी उम्र मात्र 23 वर्ष थी, की शादी 18 जून 2020 को हुई थी। बता दें कि केलाखेड़ा की शांति कालोनी निवासी जगदीश पुत्र कल्लू के साथ हुई इस शादी ने महज़ सात महीनो में ही खतरनाक मोड़ ले लिया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को करीबन 3.30 बजे दीपा की संदिग्ध हालातों में मौत होने की खबरों ने मायके वालों को हिलाकर रख दिया। मौत ससुराल में हुई है और ससुराल वासियों ने कहा है कि यह आत्महत्या है। बहरहाल मौके पर आई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सड़क हादसों के आंकड़ें जारी,गांव में शहरों से ज्यादा हो रही हैं मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:स्कूलों के खुलने को लेकर गाइडलाइन जारी, जिलाधिकारियों को दी गई अहम जिम्मेदारी

जब मायके पक्ष को बात की जानकारी मिली तो दुखों का पहाड टूट पड़ा। बताया जा रहा है कि बीए के फाइनल वर्ष में पढ़ाई कर रही मृतका बॉक्सिंग की खिलाड़ी थी। उसका पति जगदीश रुद्रपुर में एक निजी कंपनी में काम करता है। मृतका की बहन ने बताया कि मौत से कुछ देर पहले ही फोन पर दीपा ने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।

फोन पर मृतका ने अपनी जान को खतरा भी बताया था। लाज़मी है कि मायके वालों को यह एक हत्या ही लग रही है। बहन ने ही बताया कि ससुराल वाले दहेज में बाइक आदि के लेकर उसे प्रताड़ित करते थे और अब उन्होंने ही यह हत्या की है। दूसरी ओर पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: किच्छा में 450 कैदियों के लिए 48 करोड़ की लागत से बनेगी जेल, सरकार ने जारी की पहली किस्त

यह भी पढ़ें: जिम कॉर्बेट पार्क की गाड़ियों में लगेंगे GPS, होगी पर्यटकों और जीवों की सुरक्षा, नियम तोड़े तो खैर नहीं

To Top