Udham Singh Nagar News

किच्छा में 450 कैदियों के लिए 48 करोड़ की लागत से बनेगी जेल, सरकार ने जारी की पहली किस्त

किच्छा: शहर के समीपवर्ती गांव में जल्द ही 450 कैदियों की क्षमता वाली जेल बनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। सरकार ने किच्छा के रजपुरा गांव में इस जेल के निर्माण की मंजूरी दे दी है। साथ ही 48 करोड़ रुपए की लातग और चार चरणों के बाद बनकर तैयार होने वाली जेल निर्माण को पहली किस्त के तौर पर नौ करोड़ का बजट स्वीकृत भी कर दिया गया है।

देखा जाए तो इसे ऐसे भी देखा जा सकता है कि उधमसिंह नगर जिला इतना बड़ा, और जेल केवल 450 कैदियों की क्षमता वाली। बहरहाल पहले यह तय हुआ था कि 2000 बंदियों के लिए जेल का निर्माण होगा। मगर धन के अभाव के कारण फिलहाल इतना खर्चा करना मुमकिन नहीं होगा। बता दें कि जेल के निर्माण की ज़िम्मेदारी कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग को सौंपी है। जो बहुत जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: पापा ने डांटा तो फांसी के फंदे पर झूल गया बेटा, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

यह भी पढ़ें: भीमताल में बड़ा हादसा, पैराग्लाइडिंग टेक-ऑफ के दौरान टूटे युवक के हाथ-पैर, हालत गंभीर

सरकार का कहना है कि अभी 450 कैदियों वाली इस जेल को बनाना ही बेहतर विकल्प है। बाकी कुछ समय बाद इसकी क्षमता को बढ़ाकर इसका विस्तार कर दिया जाएगा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुभाष रमोला ने जानकारी दी कि किच्छा तहसील के अंतर्गत ग्राम रजपुरा में जिला जेल के लिये 40 एकड़ भूमि चयनित की गई है। भूमि जेल विभाग को हस्तांतरित भी हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक जेल को दो साल के अंदर बनाकर तैयार करना है। इसके अलावा अधिशासी अभियंता ने यह भी बताया कि जेल का निर्माण कुल 48 करोड़ से होगा। जिसमें से पहली किस्त के तौर पर नौ करोड़ मंजूर हो गए हैं। साथ ही इसमें स्टाफ के लिए घर भी बनाए जाएंगे। इसके लिए ड्राइंग भी तैयार हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद फौजी ने तोड़ा शादी का वादा, हल्द्वानी पुलिस ने अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज को WHO ने दी परमिशन, अब होगी रूबेला की जांच

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: किसानों को रजिस्ट्रेशन के बाद दिए जाएंगे किसान कार्ड, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

यह भी पढ़ें: एक्टिव हुए मेयर ने तीन दिन में हल्द्वानी को दिए 80 लाख के तोहफे, दीनदयाल पार्क को मिले साढ़े 14 लाख

To Top
Ad