Regional News

यात्रियों को राहत, नहीं रुकेगा रोडवेज़ बसों का संचालन, कर्मचारियों को मिला आश्वासन

हल्द्वानी: देश भर के अनेकों राज्यों व शहरों में अब धीरे धीरे पुन: यात्रियों के लिये ट्रांसपोर्ट माध्यम खोले जा रहे हैं। कोरोना काल शुरु होते ही हर तरह के गाड़ी संचालन पर लगी रोक से हरेक ट्रांसपोर्ट विभाग की आय अस्त व्यस्त हो गई थी। आठ महीने होने को आए, अब एक बार फिर ट्रेन, बसों का संचालन शुरू हो गया है। रोडवेज़ विभाग के अनुसार, उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई है। मगर रोडवेज़ कर्मचारी गुज़रे कुछ वक्त से ही विभाग से खासा नाराज़ नज़र आ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि विभाग द्वारा बार बार उनकी समस्याओं को टाला जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही उत्तरांचल रोडवेज़ कर्मचारी यूनियन के लोगों ने अपनी मांगों के पूरा ना होने से परेशान हो कर 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि से धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करना निर्धारित किया था अथवा इसकी घोषणा की थी। ऐसे में यह घोषणा यात्रियों के साथ साथ रोडवेज़ विभाग के लिये भी एक सिरदर्द बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें: बैठक में नहीं पहुंचे,DM स्वाति एस भदौरिया ने सरकारी विभागों को नैनीताल बैंक से खाता हटाने को कहा

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड लौटेंगे सलाहकार अजीत डोभाल,गांव में पैतृक घर बनाएंगे

लेकिन ताज़ा जानकारी के अनुसार, विभाग और यात्रियों, दोनों के लिये ही राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि उत्तरांचल रोडवेज़ कर्मचारी यूनियन द्वारा होने वाला धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन फिलहाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि यह आंदोलन यूनियन द्वारा की गईं 26 सूत्रीय मांगों को ले कर था।

26 सूत्रीय मांगों में रोडवेज़ कर्मियों की सबसे बड़ी मांग वातन के संदर्भ में थी। मामले के बारे में जानकारी मिलने के उपरांत निगम प्रबंधक ने 25 अकटूबर को ही यूनियन को बातचीत को लिये बुलाया था। बैठक में निगम प्रबंधक द्वारा कर्मियों को भरोसा दिलाया गया और बताया गया कि उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिये बेहतर कदम उठाए जाएंगे। वार्ता के पश्चात संगठन ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:दहेज के लिए बहू को घर से निकाला,एक साल पहले हाथरस में हुई थी शादी

यह भी पढ़ें: संयुक्‍त राष्‍ट्र की प्रतियोगिता, दुनिया में उत्तराखंड की आस्था को मिला दूसरा स्थान

उत्तरांचल रोडवेज़ कर्मचारी यूनियन के मंडलीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल ने दी जानकारी। उन्होंने बताया कि सहायक महाप्रबंधक भवाली द्वारा कर्मचारियों को सभी समस्याओं का समाधान विभागीय स्तर से करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया गया है। जिसके चलते संगठन ने अपना कार्यक्रम स्थगित किया है। यह खबर विभाग और यात्रियों के दृष्टिकोण से काफी अच्छी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पूर्व कप्तान तन्मय श्रीवास्तव ने क्रिकेट को 30 साल की उम्र में अलविदा कहा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: बिष्ट उद्योग आपकों दे रहा है 9990 रुपए में स्टार्टअप करने का मौका

To Top