Nainital-Haldwani News

अंडर-12 रीजू क्रिकेट कप के पहले दिन खूब चली SRS की बल्लेबाजी और गेंदबाजी

हल्द्वानी: मंगलवार को एबीएम स्कूल फतेहपुर स्थित एसआरएस क्रिकेट एकेडमी में शुरू हुए अंडर-12 रीजू क्रिकेट टूर्नामेंट में एसआरएस और नरसिंह ने जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एसआरएस की भिड़ंत हल्द्वानी क्रिकेटर एकेडमी (बी) से हुई।पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 16.3 ओवर में केवल 62 रन बनाकर सिमट गई।

एसआरएस की ओर से गेंदबाजी में लवेश, रोहित और प्रियांशु ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएस की शानदार शुरुआत हुई। टीम ने बिना विकेट को लक्ष्य को हासिल करते हुए 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। एसआरएस की ओर से बल्लेबाजी में प्रियांशु ने 30* और रोहित ने 25* रनो का योगदान दिया। 

दिन के दूसरे मैच में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी (ए टीम) को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए  हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी  ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 101 रन बनाए। नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य को 17 ओवर में ही हासिल कर लिया। नरसिंह की ओर से बल्लेबाजी में सचिन ने सबसे ज्यादा 35* रन बनाए। वहीं भविष्य ने 22* रनों का योगदान दिया।

वही दिन का तीसरा मैच हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और एसआरएस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज प्रियांशु बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हर्षित जीना ने टीम को संभाला लेकिन एसआरएस ने दूसरे छोर से हर्षित गोस्वामी का विकेट खो दिया। हर्षित जीना ने लावेश के साथ तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की।

हर्षित ने 43 तो वहीं लावेश ने 20 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए उपेंद्र और रोहित ने भी शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया और निर्धारित 20 ओवर में टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम उसके बाद झटकों से उभर नहीं पाई। सिमर 11, राहुल 14 और युवराज ने 13 रनों का योगदान जरूर दिया लेकिन वो टीम की हार को टाल नहीं पाए और पूरी टीम 68 रनों पर ढेर हो गई। एसआरएस की ओर से गेंदबाजी में हर्षित,प्रशांत और अभय ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

To Top
Ad