Dehradun News

उत्तराखंड में दीवार से टकराई बाइक, सड़क हादसे में दो बीटेक छात्रों की मौत

File Photo

देहरादून: सड़क हादसों के सिलसिले में एक और कड़ी जुड़ गई है। इस बार प्रेम नगर थाना क्षेत्र में दो बीटेक छात्रों की मौत हो गई है। दोनों बाइक सवार अपने कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। जिस वजह से दोनों की मौत हो गई।

प्रेम नगर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात को मांडूवाला में एक बाइक एक्सीडेंट की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। गंभीर रूप से घायल 2 छात्रों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतक छात्रों की पहचान नागालैंड के ओसवाली कॉलोनी कोहिमा सदर निवासी कैलीसेल के 22 वर्षीय बेटे विटोल और नागालैंड के ही कोहिमा केएफसी आगरा फॉर्म कॉलोनी निवासी केजोलेटो ओक्छो के 22 वर्षीय बेटे एसिटो इचो के रूप में हुई है। एसओ प्रेमनगर मनोज नैनवाल ने बताया कि दोनों मांडू वाला से सुद्दोवाला जा रहे थे। जहां वह किराए पर रहते हैं। दोनों डॉल्फिन इंस्टीट्यूट में बीटेक के छात्र थे।

To Top
Ad