Uttarakhand News

उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में हुआ ये बदलाव, जरूर देखें…

हल्द्वानीः पूरे भारत छात्र परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 1 मार्च और 2 मार्च तय की है। इसी क्रम में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। अब उत्तराखंड बोर्ड ने 5 मार्च को होने वाली लिखित परिक्षा के विषय को 27 मार्च को कराने की बात कही है। इस संदर्भ में जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा केंद्रों को दे दी गई है।

शहीद मेजर विभूति की शादी का वीडियो वायरल, देखने वालों के निकले आंसू

दअरसल परिषद द्वारा प्रदेश में एक मार्च से इंटर व दो मार्च से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा कराई जानी है। हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की सभी जानकारी परिषद द्वारा दो जनवरी को जारी कर दी गई है। लेकिन अब पांच मार्च को तय लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा में अपरिहार्य कारणों से संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 27 मार्च बुधवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि केवल एक विषय की परीक्षा को आगें बढ़ाया गया है। अन्य परीक्षाएं यथावत रहेंगी। लेखाशास्त्र विषय के परीक्षार्थी निर्धारित नई तिथि को समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित करें

बरेली:पेश की मिसाल, टीवी पर शहीदों के परिवार को देख महिला ने उठाया ये बड़ा कदम…

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना आवश्यक है। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र दे दिए जाते हैं। दृष्टिहीन, स्पेस्टिक एवं दिव्यांग छात्रों को 1.30 घंटे की परीक्षा के लिए 2 घंटा समय दिया जाता है, 2 घंटे की परीक्षा 2.40 घंटा समय दिया जाता है वहीं 3 घंटे की परीक्षा के लिए 1 घंटा अधिक समय दिया जाता है।

To Top
Ad