Uttarakhand News

 उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, बेटियां फिर से आगे

 रामनगर : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2018 का परीक्षा परिणाम बोर्ड मुख्यालय में बोर्ड सभापति डॉ0 आरके कुंवर ने घोषित किया।  हाईस्कूल में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर खटीमा की काजल प्रजापति प्रदेश टॉप किया है। इंटरमीडिएट में जसपुर की दिव्यांशी राज 98.04 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश टॉप किया। हाईस्कूल में इस बार परीक्षा परिणाम 74.57 प्रतिशत रहा, जबकि इंटरमीडिएट में सफलता का 78.97 प्रतिशत रहा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने छात्रों को दी शुभकामनाएं। बता दे कि पीछे साल की अपेक्षा इस बार अच्छा रिजल्ट आया है। साल 2017 में10वीं में पिछली बार 73.7 % रिजल्ट आया था इस बार 75.57 % रिजल्ट आया है। 12 वी में पिछली बार 78.89% रिजल्ट था और इस बार 78.98% रिजल्ट आया है।

10वी की टॉपर….
काजल प्रजापति, खटीमा 98.40% से किया टॉप

रोहित चंद्र जोशी, नानकमत्ता 98%

नितिन, ऊखीमठ 97.80%

12वी के टॉपर….

दिव्यशी राज जसपुर 98.40

सचिन चंद्र खटीमा 97.40%.
गर्वित कुमार नैनीताल 96.60%

वर्ष 2017 में रुद्रप्रयाग की आयशा गौरी ने 492 अंक लेकर हाईस्कूल में और पौड़ी गढ़वाल के आदित्य घिल्डियाल ने 475 अंक लेकर इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश भर में टॉप किया था। वहीं हाईस्कूल में हर्ष वर्धन वर्मा और अजय विक्रम सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे था। इन्होंने क्रमशः 491 और 488 अंक प्राप्त किए थे। वहीं इंटरमीडिएट में मेघा ने 471 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे थी।

 

बोर्ड की वेबसाइड पर परिणाम जारी किया गया। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर चैक कर सकते हैं।  बता दें कि इस साल हाईस्कूल में 1 लाख 46 हजार और इंटरमीडिएट में 1 लाख 30 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।

 

To Top