Uttarakhand News

देशभर में गूंजी उत्तराखण्ड की बेटियों की कामयाबी, पहाड़ की बेटी बनी भारत टॉपर

हल्द्वानी: मंगलवार को सीबीएसई के हाईस्कूल के नतीजे सामने आए है। उत्तराखण्ड की युवा शक्ति ने एक बार फिर अपनी पहचान बनाई है। दसवीं के नतीजों के आने के बाद पूरे देश में उत्तराखण्ड की युवा शक्ति सुर्खियों में है। 10वीं की परीक्षा में कोटद्वार की रहने वाली रिमझिम अग्रवाल संयुक्त टॉपर बनी हैं। उन्होंने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए।
कोटद्वार के गोविंदनगर की रहने वाली रिमझिम के पिता नीरज अग्रवाल एक व्यापारी हैं। टॉप मारने के रिमझीम ने अपनी सफलता का   श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षिकों को दिया है। खास बात ये रही है कि उन्होंने इसके लिए किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली थी।

शैमफॉर्ड का लक्ष्य , बच्चे आज सिखेंगे और भविष्य में उसे कर समाज को उदाहरण देंगे

वहीं अल्मोड़ा की साहिस्ता सदाफ ने 500 में से 497 अंक लाकर पाया तीसरा स्थान अपने नाम किया है। बता दे कि सीबीएसई के रिज़ल्ट में एक बार फिर राज्य में लड़कियों ने बाज़ी मार ली है। उत्तराखण्ड में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 90.03 रहा है तो लड़कों का प्रतिशत 83.53। राजधानी के नतीजों में भी लड़कियां ही लड़कों से आगें रही है। देहरादून की सलोनी सिंह ने ज़िला टॉप किया है उन्होंने 495 अंक हासिल किए हैं। देबज्योति चक्रवर्ती रहे 494 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे हैं। अंशिका पराशर रही 492 अंक पाक दून में तीसरे स्थान पर रहीं।

टाइफाइड को नजरअंदाज ना करें, देखे साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम (CBSE 10th result 2018) आज घोषित कर दिए गए हैं। सीबीएसई 10वीं परिणाम 2018 दोपहर करीब 1 बजे आए। ये नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स cbse.nic.in या फिर cbseresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। बता दें कि इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।

To Top