Uttarakhand News

उत्तराखंड में 15 दिसंबर से सभी डिग्री कॉलेज खुलेंगे, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आखिरकार डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर फैसला कर लिया है। बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि 15 दिसंबर से सभी डिग्री कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि 15 दिसंबर से प्रदेश में सभी डिग्री कॉलेज, टेक्निकल यूनिवर्सिटी, आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी, पैरामेडिकल मेडिकल समेत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है। प्रदेश में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलते वक्त कोरोना वायरस से बचाव हेतु बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। विद्यार्थियों को मास्क होने पर एंट्री मिलेगी। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए व्यवस्था की जानी है।

यह भी पढ़े:45 वर्षीय साधु की हत्या, साधु के कमरे से मिली शराब की बोतले

यह भी पढ़े:हल्द्वानी:शादी से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो माह पहले हुई थी शादी

बता दें कि बुधवार को कैबिनेट में 29 प्रस्ताव आए। 27 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई।कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर कैबिनेट के सामने प्रेजेंटेशन रखी गई। पहले फेस में 20 प्रतिशत लोगों को उत्तराखंड में कोविड-19 लगाई जाएगी।राज्य के शहरी क्षेत्र में रहने वाले बीपीएल और 100 वर्ग मीटर कम जमीन वालों को ₹100 में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2020 कैबिनेट में दोबारा प्रस्ताव आएगा। बैठक के लंबित मामलों की सुनवाई की तारीख को 31 अक्टूबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ाई गई।

यह भी पढ़े:किसान समर्थन में भारत बंद,नैनीताल में व्यापारियों ने लिया फैसला

यह भी पढ़े:नैनीताल में सैलानी और नगरवासी उठाएंगे ई रिक्शा का लुफ्त,ट्रायल के लिए दो ई रिक्शा पहुंची

To Top