Nainital-Haldwani News

18 साल के संघर्ष की कहानी बयां करती है उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम की पहली जीत

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड की पहली रणजी जीत से पूरे राज्य खुशी में झूम रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस अपनी टीम को बधाई दे रहे हैं। पहली बार रणजी क्रिकेट में भाग रहे रही टीम के प्रदर्शन ने पूरे राज्य को गौरवान्वित महसूस कराया है। अपने पहले रणजी मैच में उत्तराखण्ड टीम ने बिहार को 10 विकेट से मात दी।

बिहार को पहली पारी में 60 रनों पर ढेर करने के बाद उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम शानदार तरीके से भारतीय क्रिकेट को अपना परिचय दिया। उत्तराखण्ड की टीम ने पहली पारी में 227 रन बनाए और बिहार पर 167 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में उत्तराखण्ड के गेंदबाजों ने एक बार फिर बिहार के लिए मुसीबत खड़ी की और पूरी टीम को 169 रनों पर समेट दिया। उत्तराखण्ड को जीत लिए 3 रन चाहिए थे जो दूसरी पारी की पहली बॉल में ही उसने हासिल कर लिया।

उत्तराखण्ड क्रिकेट का हल्द्वानी से खासा कनेक्शन रहा है। उत्तराखण्ड टीम में हल्द्वानी के सौरभ रावत,वैभव भट्ट और कार्तिक जोशी खेल रहे हैं। शहर के सौरभ रावत ने टीम की पहली जीत में खास योगदान दिया। उन्होंने 64 रनों की पारी खेली। सौरभ ने करणवीर के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की और टीम को बढ़ी बढ़त हासिल कराई।

टीम की इस जीत के बाद हल्द्वानी के तमाम क्रिकेट फैंस खासा खुश है। हल्द्वानी फतेहपुर एबीएम स्कूल में स्थित SRS क्रिकेट एकेडमी के युवा खिलाड़ियों ने पहली जीत की हार्दिक बधाई दी। एकेडमी के कोच हरीश सिंह नेगी ने कहा कि यह जीत युवाओं के लिए एक प्ररेणा है। यह जीत 18 साल के संघर्ष के बाद मिली है। युवा इस जीत से खासा उत्साहित है। उम्मीद है कि टीम आगे भी अपने प्रदर्शन से युवाओं को प्रेरित करेगी।

To Top