Nainital-Haldwani News

नैनीताल पुलिस का नशे पर वार, पकड़ी गई 100 लीटर कच्ची शराब

हल्द्वानी: जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को पुलिस ने जंगल में बन रही कच्ची शराब की भट्टियों का पर्दाफाश किया है। वहीं 100 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया है। खबर के मुताबिक नशे के खिलाफ अभियान के तहत लोकजीत सिंह सी0ओ0 रामनगर और रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के पर्यवेक्षण में विपिन चंद्र जोशी चौकी प्रभारी पीरुमदारा के नेतृत्व मय फोर्स के कंदला तथा वीर पत्ता के जंगलो में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को जंगलों में बनाए जा रहे अवैध कच्ची शराब की भट्टियों के 5000 लीटर लहान मय उपकरण जिनकी कीमत लगभग ₹ 200000 आदि की सामाग्री के साथ व 100 लीटर के बरामद हुई। पुलिस के छापा मारने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बिना देरी करते हुए मौके से बरामद कच्ची शराब को नष्ट कर दिया।

नैनीताल जिले में एसएसपी जन्मेंजय खंडूरी द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कुछ वक्त में पुलिस को इस अभियान को कामयाबी मिली है। नैनीताल पुलिस नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए स्कूलों में भी कार्यशाला का आयोजन कर रही है। वहीं सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में भी पाया गया है कि जिला का युवा नशे की ओर तेजी से आकर्षित हो रहा है। वहीं युवाओं की इस अवस्था का फायदा उठा कर नशे की तस्करी भी बढ़ गई है। पिछले हफ्ते पुलिस ने चार किलों चरस के साथ दो आरोपियों को पकड़ा था। वहीं शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर भी पुलिस ने बीते दिनों कार्रवाई की है।

To Top