Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: विंटेज गार्डन में शादी के दौरान हुई लाखों की चोरी का हुआ खुलासा, नाबालिग भी शामिल

हल्द्वानी:रामपुर रोड़ स्थित विंटेज गार्डन में 8 जुलाई को शादी के दौरान हुई चोरी का नैनीताल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस चोरी में करीब 700 से 800 लिफाफों से भरा बैग गायब किया गया था। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी की पहचान  निर्भय सिंह  निवासी मध्य प्रदेश राजगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए 1 लाख 70 हजार रुपए और ज्वैलरी के डिब्बे बरामद किए है। इस चोरी में आरोपी निर्भय का साथ तीन और लोगों ने दिया जो पुलिस की पकड़ से बाहर है। ये भी सामने आया है कि इस चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने नाबालिग का इस्तेमाल किया था। आरोपी ने बताया की शादी बारातों में छोटे बच्चों को ले जाकर वो चोरी को अंजाम देते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का एक सदस्य अभियुक्त निर्भय सिहं पुत्र पन्ना लाल मालवी नि0 पटाडिया धाकड थाना पचैर जिला राजगढ मध्य प्रदेश को आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया,जिसके पास से घटना में चोरी किया गया सामान,बैग तथा 1,70,224 रुपये बरामद किये गये।

बता दें कि 7 जुलाई को हेतांग अरोरा का पनसारी का कारोबारी का शादी समोराह रामपुर रोड स्थित विंटेज बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया था। इसी दौरान उनकी मां मधु के पास से पैसों के भरा बैग गायाब होने से हड़कंप मच गया था। घटना 8 जुलाई के मध्यरात्री को सामने आई जब बारात बैंकेट हॉल में पहुंची। जयमाला कार्यक्रम के दौरान हुई वारदात का पता लगते ही वर-वधु पक्ष के साथ ही मेहमानों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उचक्के की तलाश शुरू कर दी है। समारोह के दौरान की गई वीडियोग्राफी और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बैग उड़ाने वाले की पहचान की कोशिश की गई। काफी तलाश के बाद भी चोर का पता नहीं चल पाया उसके बाद नैनीताल पुलिस ने टीम बनाकर इस चोर को अपनी गिरफ्त में लिया। अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0स0- 245/18 धारा 379/411 भादवि में पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। 

To Top
Ad