Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी देगा एनडी तिवारी को आखिरी विदाई,चित्रशिला घाट में होगा अंतिम संस्कार

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का अंतिम संस्कार काठगोदाम स्थित चित्रशिला घाट में होगा। उनका शव शनिवार को हल्द्वानी पहुंचेगा। वहीं उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए सर्किट हाउस में रखा जाएगा। खबर की मानें तो एनडी तिवारी जी के अंतिम संस्कार में उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेता व मंत्री शामिल होंगे।राज्य के कद्दावर नेता को पूरे राज्य सम्मान के साथ रविवार को अंतिम विदाई व श्रद्धाजंलि दी जाएगी। रविवार को अंतेष्टि रानीबाग चित्रशिला घाट पर की जाएगी, सुरक्षा कारणों और अंतिम यात्रा में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने उनके रिश्तेदारों से भी बातचीत की।

जन्म के बाद देवभूमि का सबसे अलग मुख्यमंत्री, कोई नहीं कर सका बराबरी, जानें

नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव देह  पूरे दिन नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास ‘स्वतंत्रता सदन, C-1/9 तिलक लेन में दर्शन किये जा सकेंगे। स्व.तिवारी के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यहां बीती रात्रि 1 बजे से उनकी देह को अंतिम दर्शनों के लिये रख दिया गया है। शनिवार 20 अक्तूबर की सुबह 11 बजे उन्हें एयर एंबुलेंस से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ लाया जाएगा और विधान भवन में दर्शनार्थ रखा जाएगा। इसी दिन शाम 5 बजे उन्हें एयर एंबुलेंस से पंतनगर एयरपोर्ट और वहां से हल्द्वानी लाया जाएगा। 21 अक्तूबर को भी उनकी पार्थिव देव हल्द्वानी में अंतिम दर्शनों के लिये उपलब्ध रहेगी। इसके बाद 21 अक्तूबर को ही रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

नहीं रहे उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, दिल्ली के मैक्स में ली अंतिम सांस

एनडी तिवारी के निधन के बाद राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। एनडी तिवारी तीन बार उत्तर प्रदेश व एक बार उत्तराखण्ड के सीएम रहे। वहीं वो साल 2009 में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे। वो देश के पहले ऐसा राजनेता हैं जिन्होंने दो राज्य में सीएम पद संभाला है। वहीं उत्तराखण्ड में अपने कार्यकाल के पांच साल पूरे करने वाले वो अभी तक के एकलौते सीएम हैं। तिवारी जी को विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है और उन्हें सभी राजनीतिक पार्टियां उनका सम्मान करती थी।

रुड़की में बम धमाके से राज्य में सनसनी, 6 साल का बच्चा समेत 5 की स्थिति गंभीर

To Top