News

उत्तराखण्ड निकाय चुनाव का काउंट डाउन शुरू, सामने आई यह जानकारी

देहरादून: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज कर दी थी। पिछले एक साल से निकाय चुनाव ने पूरे राज्य में संशय बनाया हुआ था और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार हरकत में आई है। नगर निगम चुनाव को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर स्थानीय दल भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं। प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई हैं। सरकार ने निकाय चुनाव का जो प्रस्ताव तैयार किया है, उस पर आयोग पहले ही सहमति जता चुका है। न्यायालय के आदेश के बाद सरकार हरकत में आ गई है। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के मुताबिक, न्यायालय के आदेश के क्रम में सरकार चुनाव प्रक्रिया में जुट गई है। उन्होंने संकेत दिए कि सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी।इस संबंध में सीटों के बटवारे की लिस्ट सामने आई है।

नगर निगम लिस्ट

देहरादून, हल्द्वानी नगर निगम सीट अनारक्षित।
ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार नगर निगम सीट पर महिला आरक्षण।
काशीपुर नगर निगम सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित।
रुद्रपुर नगर निगम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित।

नगर पालिका परिषद ने सीटो का आरक्षण

सामान्य सीट – मसूरी, हरबटेपुर, लक्सर, मंगलौर, देवप्रयाग, मुनिकीरेती (ढालवाला), शिवालिक नगर, उत्तरकाशी, जोशीमठ, नरेंद्रनगर, पौड़ी, पिथौरागढ़, टनकपुर, चंपावत, अल्मोड़ा,भवाली, बागेश्वर, नैनीताल, जसपुर, सितारगंज

महिला आरक्षित सीट – डीडीहाट, दुगड्डा, बड़कोट, गौचर, कर्णप्रयाग, चंबा, रुद्रप्रयाग, महुआखेड़ागंज

एससी आरक्षित सीट – चमोली-गोपेश्वर, किच्छा, धारचूला (महिला) रानीखेत-चिनियानौला (महिला)

ओबीसी आरक्षित सीट – गदरपुर, रामनगर, डोईवाला, चिन्यालीसौड़ (महिला), टिहरी (महिला)

नगर पंचायत सीटो का आरक्षण….

सामान्य – झबरेड़ा, लंढौरा, पोखरी, गैरसैंण, घनसाली, ऊखीमठ, स्वर्गाश्रम-जौंक, गंगोलीहाट, बेरीनाग, लोहाघाट, द्वाराहाट, भीमताल, सुल्तानपुर पट्टी, केलाखेड़ा, दिनेशपुर, शक्तिगढ़, कालाढूंगी, कपकोट

महिला – लंबगांव, गजा, चमियाला, अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, सतपुली, बनबसा, गूलरभोज

एससी – भगवानपुर, लालकुआं, पीपलकोटी, थराली (महिला), कीर्तिनगर (महिला)

ओबीसी – पुरोला, पिरान कलियर, नौगांव, नंदप्रयाग (ओबीसी महिला), भिकियासैंण (ओबीसी महिला)

To Top
Ad