Uttarakhand News

देवभूमि में पीएम मोदी की दहाड़, भारत में है दुनिया की कप्तानी करने की क्षमता

देहरादून: राजधानी में रविवार से “उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट” शुरू हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्र रिबन काटकर ‘उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कि मेक इंन इंडिया पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में दुनिया के हर बड़े ब्रांड भारत के मेक इन इंडिया में हिस्सा है।भारत में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है।

भारत की विकास यात्रा की ओर निकल पड़ा है और दुनिया की कोई ताकत नही रोक सकती। आज हमारे देश का हर राज्य अपने विकास रो रफ्तार देना चाहता है। दुनिया के कई देशों की तुलना में हमारे राज्य का पोटेंशियल ज्यादा। मोदी ने आगे कहा कि आयुष्मान योजना से अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा जैसे देशों की जनसंख्या के बराबर लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे।

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें:

  • दुनिया के हर बड़े ब्रांड भारत के मेक इन इंडिया में हिस्सा है।
  • उत्तराखंड में ऑर्गैनिक स्टेट बनने की पूरी संभावनाएं हैं।
  • क्लस्टर बेस्ड ऑर्गैनिक फार्मिंग के तहत राज्य को ऑर्गैनिक स्टेट बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया
  • प्रकृति, संस्कृति, योगा हर तरफ उत्तराखंड टूरिज्म का एक कंप्लीट पैकेज है, एक आदर्श गंतव्य है।
  • 18 सालों में पहली बार 13 जिलों में 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की पहल की गई है
  • उत्तराखंड में किसी भी प्रोजेक्ट की क्लीयरेंस को लेकर निवेशक को सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े इसके लिए अनेक व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया गया है
  • कृषि में होने वाला वैल्यू एडिशन किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे
  • कृषि सेक्टर में जितना ज्यादा इन्वेंटमेंट करने उतना ही किसानों को मजबूत किया जाएगा
  • ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी भारत बहुत प्रगति कर रहा है।
  • फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार ने फूड प्रोसेसिंग में सौ प्रतिशत एफडीआई को भी मंजूरी दी है।
  • चाहे अन्न का उत्पादन हो, फल और सब्जी का उत्पादन हो, दूध का उत्पादन हो, अनेक क्षेत्रों में भारत दुनिया में पहले तीन स्थानों में है।

बता दें कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र करीब दो बजे देहरदून एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पहले पीएम मोदी वायुसेना देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे।

Image result for उत्तराखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

एयरपोर्ट पर राज्यपाल बेबी मोर्या, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूडी ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

 

To Top
Ad