Nainital-Haldwani News

पूनम हत्याकांड हल्द्वानी: अर्शी का पिछले बयानों से यूटर्न, जांच में फिर से उलझी पुलिस

हल्द्वानी: पिछले महीने घटित पूनम पांडे हत्याकांड में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने दूसरे राज्य में भी अपनी टीम भेजी है लेकिन मामला जीरो लेवल पर ही अटका हुआ है। पूनम हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस बेटी अर्शी पांडे के बयान पर निर्भर है लेकिन अर्शी अपने पिछले बयानों का खंडन कर पुलिस को बैकफुट पर धकेल दिया। अर्शी मामले की चश्मदीद है। पुलिस के लिए पहेली बने इस हत्याकांड में अर्शी की चुप्पी ने मामले को और पेचिंदा कर दिया है।

बता दें कि 28 अगस्त को गोरापड़ाव के हरिपुर पूर्णानंद गांव निवासी ट्रांसपोर्टर लक्ष्मीदत्त पांडे के घर में घुसकर बदमाशों ने पत्नी पूनम पांडे को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं बेटी अर्शी बुरी तरह से घायल हो गई थी जो उपचार के हॉस्पिटल से घर वापस आ गई है। वहीं बताया जा रहा है कि अर्शी का जबड़ा एक अक्टूबर तक खुलने की संभावना है। इसके बाद ही पुलिस अर्शी से मामले की पूछताछ फिर से करेगी।

वहीं अर्शी के बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए है। पुलिस हर वक्त ही यही दावा करती रही कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा। मामले की जांच के लिए आईजी कानून व्यवस्था दीपम सेठ भी हल्द्वानी पहुंचे थे और उन्होंने दो दिन में खुलासे की बात कही थी लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा है।

वहीं इस मामले के खुलासे की सुई अर्शी के इर्द-गिर्द ही घूमती दिख रही है। उसने पहले पुलिस को बताया कि घर का दरवाजा उसी ने खोला था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई युवक व युवतियों से पूछताछ की थी जिसमें नशा व सेक्स स्कैंडल जैसी चीजें सामने आई थी। लेकिन अर्शी के बदलते बयान पुलिस को परेशानी में डाल रहे हैं।

To Top