Nainital-Haldwani News

उत्तराखण्ड में शुरू हुई नशे के खिलाफ जंग, तस्करों के लिए आफत बनेगा ये नंबर

हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की अपर पुलिस महानिरीक्षक अपराध एव कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने हल्द्वानी में समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में जनपद स्तरीय पर गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूल, काॅलेजों के ड्रग्स नोडल अधिकारी एवं जनपद में कार्यरत ड्रग्स सम्बन्धी एन0जी0ओ0 मौजूद रहें।

police / haldwanilive

बैठक में  अपर पुलिस महानिरीक्षक अपराध एव कानून व्यवस्था ने अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को तत्काल कार्यवाही करने एवं समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि डकैती, हत्या, लूट, वाहन लूट, चेन लूट/स्नेचिंग,बलात्कार/पोक्सो,गृहभेदन/चोरी जैसी संगीन अपराधों में संलप्ति वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में शीघ्रता लायी जाय एवं इनामी अपराधियों की समय-समय पतारस्सी सुरागरस्सी करने के साथ सम्बन्धित स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें।एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं एवं लम्बित पार्ट पेन्डिंग विवेचनाओं का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करे और अभियान के अन्तर्गत गैर जमानती वारण्टों की शतप्रतिशत तामील करें।

डकैती, हत्या, समस्त लूट, चेन लूट/स्नेचिंग, गृहभेदन, वाहन चोरी, फिरौती हेतु अपहरण, हत्या के पेशेवर अपराधी जैसे सुपारी किल्लर, शूटर, गैंगवार करने वाल, एक से अधिक हत्या करने वाले पेशेवर अपराधियों को विगत पांच वर्षीय चिन्हित कर उनकी गतिविधियां सक्रिय/शात , वर्तमान स्थिति मौजूद/जेल/लापता आदि के सम्बन्ध में सत्यापन करना सुनिश्चित करेे। अभियान के तहत गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगे। व गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगे।

police / haldwanilive

हिस्ट्रीशीटरों की समीक्षा करते हुये निगरानी बन्द करने एवं नई खोलना के अन्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगे। जनपद के समस्त मफरूरों की समीक्षा, करते हुये व उनकी शतप्रतशित गिरफ्तारी तथा खारिज करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में स्कूल काॅलेज के नोडल अधिकारियों एवं जनपद में कार्यरत ड्रग्स निवारण एन0जी0ओ0 के सदस्यों के साथ जनसम्वाद में नशे के विरूद्व ड्रग्स की रोकथाम, जागरुकता, काउंसलिंग एवं ड्रग्स डी-एडीक्शन पर चर्चा की गयी।

जनपद में युवाओं एवं छात्र-छात्राओं में बढ़ रहे नशे की लत को देखते हुये पुलिस द्वारा विक्रेताओं तथा नशे को बढावा देने वालेे अपराधी तत्वों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा उत्तराखण्ड देहरादून कि ड्रग्स पर प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से ड्रग्स बेचने वाले व्यक्तियों, बिकने वाले स्थानों के सम्बन्ध में जानकारी देने हेतु मोबाइल न0 -9412029536 जारी किया गया।

 

जिस पर जनता से कोई भी व्यक्ति इस सम्बन्ध में सूचना दे सकता है। उक्त गोष्ठी एवं जनसंवाद में  पूरन सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक कुमायॅू परिक्षेत्र नैनीताल, जन्मेजय खडूंरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, हरीश चन्द्र सती अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री राजीव मोहन क्षेत्राधिकारी लालकुंआ, दिनेश चन्द्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी,  लोकजीत सिह क्षेत्राधिकारी रामनगर,विजय  थापा क्षेत्राधिकारी नैनीताल,  रायमन नबियाल, क्षेत्राधिकारी भवाली, समस्त थाना प्रभारी जनपद नैनीताल जनपद के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों, स्कूल काॅलेज के नोडल अधिकारियों एवं जनपद में कार्यरत ड्रग्स निवारण एन0जी0ओ0 आदि मौजूद रहे।

To Top