Nainital-Haldwani News

युवाओं को देख हल्द्वानी मेयर का जागा क्रिकेट प्रेम, बल्लेबाजी के लिए पकड़ा बल्ला

हल्द्वानी: क्रिकेट हमारे देश में धर्म के रूप में देखा जाता है। हर घर का युवा क्रिकेटर बनने का सपना देखता है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्रिकेट को लेकर भारत देश में दिवानगी किस हद तक है। वहीं उत्तराखण्ड का क्रिकेट कनेक्शन काफी पुराना रहा है और अब राज्य को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए हरी झंड़ी मिल गई है। इसके बाद शहर के युवा अपने खेल की तरफ ज्यादा ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। नैनीताल रोड स्थित क्वींस पब्लिक स्कूल परिसर में मारुति क्रिकेट एकेडमी खुल गई है। एकेडमी का शुभारंभ शुक्रवार 5 अक्टूबर को किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला पहुंचे और क्रिकेट के शॉर्ट लगाकर  एकेडमी का शुभारंभ किया। वहीं  विशिष्ट अतिथि के  रूप में क्वींस पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आरपी सिंह और भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज रावत मौजूद थे।  मारुती क्रिकेट एकेमी के मुख्य कोच भानु बिष्ट, सहायक कोच हिमांशु जोशी, जितेंद्र बिष्ट ने एकेडमी में पहुंचे के लिए सभी का धन्यवाद किया। कोच भावु बिष्ट ने कहा कि क्रिकेट को लेकर शहर के युवाओं में खासा उत्साह है। युवा पीढ़ी अपी फिटनेस में ध्यान देने के बजाय नशे की ओर जा रही है। इसी को देखते हुए हमने एकेडमी खोली है, जहां युवा सोशल मीडिया और नशे से दूर रहकर फिटनेस पर ध्यान देकर। वहीं हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम युवाओं को फिटनेस और खेल से जुड़ी बारिकियां सिखाएं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट केवल लड़कों का खेल नहीं है, लड़कियों को भी इसमें भाग लेना चाहिए और अभिभावकों को ये बात समझनी होगी।  एकेडमी में पंजीकरण ओपन है और इच्छुक 96355562405 और 8384894486 में संपर्क कर सकते हैं।

To Top
Ad