Uttarakhand News

उत्तराखंड हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

नैनीताल: उत्तराखंड के युवा अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और उन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री हासिल की हुई हैं तो उत्तराखंड में रहने वाले युवाओ के लिए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क (ट्रेनी) पदों पर वैकेंसी निकाली हुई हैं। ऐसे में इच्छुक युवा 31 जनवरी 2021 को या उससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की वेबसाइट @ www.ighccourtofuttarakhand.gov पर उपलब्ध है। इन आवेदन पत्र को उत्तराखंड के नैनीताल उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट @ www.highcourtofuttarakhand.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही नैनीताल में रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय उत्तराखंड के पक्ष में पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से 150 रुपये का शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़े:चितई गोलज्यू मंदिर में प्रशासन ने रखा दान पात्र तो भड़क उठे पुजारी

यह भी पढ़े:PNB ग्राहक कृपया ध्यान दें… अगले माह से नॉन-ईएमवी एटीएम से नहीं कर पाएंगे लेनदेन

बता दे कि नोटिफिकेशन के अनुसार र्क्लक की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होनी हैं। साथ ही कंप्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी हैं आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और 31 जनवरी 2021 को 26 वर्ष अधिकतम आयु होनी चाहिए। इसके अंतर्गत कुल 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़े:औली में पहुंचे रिकॉर्ड पर्यटक,निगम की हुई बंपर कमाई, दो महीने में आंकड़ा पहुंचा 2.48 करोड़

यह भी पढ़े:पंतनगर यूनिवर्सिटी शुरू करेगी 8 नए सर्टिफिकेट कोर्स, घर बैठे ले सकते हैं क्लास

To Top