Uttarakhand News

उत्तराखंड: अब कम समय में पूरा होगा सफर, 800 किमी डबल लेन सड़कों का होगा निर्माण

हल्द्वानी: किसी को भी अपनी मंज़िल तक पहुंचाने में रास्तों यानी सड़कों का बहुत बड़ा हाथ होता है। रास्ते ही तय करते हैं हमारा सफर कितना खूबसूरत होगा। पहाड़ों की सड़कें तो फिर एक अलग ही रोमांच लिये बैठी होती हैं। कब क्या नज़ारा दिख जाए या कब कहां से कैसा मोड़ आ जाए, पहाड़ों के रास्तों में सब कुछ अप्रत्याशित होता है। लेकिन एक वाकई बेहतरीन सफर को महसूस करने के लिये सड़कों का दुरुस्त होना अति आवश्यक है। खैर अब पहाड़ों की बात करें, तो यहां की सड़कों की तबीयत अब जल्द ही ठीक होने वाली है।

दरअसल राज्य की सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन सड़कों में तैयार करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। एक गणित तो सीधा सीधा है, सड़कें बेहतर होंगी तो सफर आसान होने के साथ साथ सुखद भी होगा। सड़कों के कारण होने वाले हादसे कम होंगे, साथ ही साथ वाहन सवारियों के अलावा चालक भी आनंदमय हो कर गाड़ी चला सकेंगे। सड़कों के बेहतर होने से मंज़िल तक जल्दी पहुंचा जा सकेगा, जिसकी वजह से समय की भी बचत हो पाएगी। देखा जाए फायदे तो काफी ज़्यादा हैं।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: Pizza मंगाने पर हुई ऑनलाइन ठगी, युवक के खाते से उड़े दस हज़ार रुपए

यह भी पढ़ें: महाकुंभ के लिये रेलवे की तैयारी, 25 मेला स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों का सफर होगा आसान

जानकारी के अनुसार पहले चरण में तकरीबन 800 किमी सड़कों को डबल लेन करने की योजना बनाई गई है। योजना के तहत 500 किमी के करीब नेशनल हाइवे (NH) और 300 किमी से अधिक स्टेट हाईवे (SH) को डबल लेन बनाने का काम होना तय हुआ है। खुशी की बात है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को डबल लेन में परिवर्तित करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

लोनिवि की ओर से प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार पहले फेज़ में 500 किलोमीटर के करीब राष्ट्रीय राजमार्गों को डबल लेन बनाया जाएगा। विभाग ने प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया है। अब प्रस्ताव केंद्र के पास पहुंच चुका है, अब इंतज़ार है तो बस केंद्र द्वारा मंजूरी मिलने का। मंजूरी मिलते ही सड़कों के चौड़ीकरण का सारा काम शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: छोटे वाहनों के लिये भी डायवर्जन तय, सिंधी चौराहे समेत इन जगहों पर नो एंट्री

यह भी पढ़ें: देहरादून से लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का होगा संचालन, पहले से कम वक्त में पूरी होगी यात्रा

प्रस्तावित योजना में सरकार द्वारा प्रमुख स्टेट हाईवे और जिला मार्गों के सुधारने को भी प्राथमिकता दी गई है। प्रोजेक्ट के तहत जिन सिंगल लेन सड़कों का चौड़ीकरण होना तय हुआ है, उसमें करीब 234 किमी सड़क टिहरी झील के आस पास की है। इस प्रोजेक्ट के लिये लोक निर्माण विभाग ने केंद्र को 152 करोड़ स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। लोनिवि के अधिकारियों की माने तो स्टेट सेक्टर के बजट से इन सड़कों को डबल लेन किया जाएगा।

बता दें कि इस वक्त राज्य में ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। प्रोजेक्ट के तहत समस्त जगहों की सड़कें चौड़ी की जा रही हैं अथवा कई जगह सड़कों की हालत को सुधारा जा रहा है। त्यूणी से मलेथा सड़क को डबल लेन किया जा रहा है। इसके बाद ऋषिकेश-यमकेश्वर और रानीखेत रोड को भी डबल लेन में तब्दील किया जाएगा। वाकई एक अच्छे सफर के लिये जितना ज़रूरी एक बढ़िया मंज़िल का होना है, उससे कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण सफर के रास्तों यानी सड़कों का सही होना है।

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म प्रकरण: नैनीताल के अतिथि गृह और हल्द्वानी के रिजॉर्ट में रुके थे विधायक महेश नेगी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:सिर से उठा पिता का साया,चलिए बच्चों के लिए मिलकर बढ़ाए मदद का हाथ

To Top