Uttarakhand News

कैंची धाम मेला भवाली: समूचे देवभूमि में गूंजी नीम करोली बाबा के जयकारों की आवाज (वीडियो)

भवाली: नीरज जोशी: उत्तराखण्ड में तीज त्योहार में यहां की संस्कृति में जान ड़ाल देती है, तो उत्सव और मेले यहां की परम्पराओं की जीवन देती है। ऐसा ही मेला है नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम का। 15 जून के दिन लगने वाले इस मेले की ऐसी मन्यता है कि देश ही नहीं दुनिया से बाबा नीम करोली के भक्त दर्शन के लिये पहुंचते है। लोग इस बात को भी कहने से गुरेज नहीं करते की बाबा किस्मत चमकाने वाले है। आज का मंजर तो बाबा के प्रति आस्था की कहानी खुद ही बयां कर रही है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=WkSRrLV34t0]

बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालूओं की लम्बी लाइनें और बाबा के जयकारों से पूरा नैनीताल जिला गूंज उठा है।  सुबह 5 बजे से ही बाबा नीम करोली के भक्त अपने पुज्य गुरुजी के दर्शन के लिये उमडे़ें है। आस्था की ऐसी भक्ति यहां देखने को मिल रही है कि 4 किलोमीटर तक लम्बी लाइनों में श्रद्धालू अपनी बारी के इंतजार में है। चाहे वीआईपी हो चाहे आम आदमी सभी घंटों लाइन में लगने के बाद ही महाराज नीम करोली के दर्शन का पुण्य ले रहे है। इसे बाबा का ही चमत्कार कहेंगें की दिन चढ़ने के साथ भीड़ भी भक्तों की जुटी और भक्तों का रैला ही लग गया। मन्दिर में दर्शन कर लौटे भक्तों को बाबा के प्रसाद में मालपुए दिये गये।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=jeJrqsPiItc]

गौरतलब है कि हर साल 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है। 12 जून से ही माल पूए और भण्डारा शुरु हो जाता है। बाबा का इसे चमत्कार ही कहेंगे की पिछले साल 1 लाख 50 हजार से ज्यादा भक्त यहां पहुंचे थे। भक्तों की इस बार बढी संख्या को देख ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल 2 लाख का आंकड़ा पार हो सकता है। श्रद्धालूओं की संख्या देख मंन्दिर प्रशासन ने व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है तो पुलिस ने भी श्रद्धालूओं की सुविधा के लिये विशेष इंतेजाम किये है। हांलाकि साल दर साल बढती भीड़ को मंन्दिर के प्रबंधक बाबा की आस्था बता रहे हैं।
To Top
Ad