Regional News

कमिश्नर राजीव रौतेला की लताड़, तब जाकर एक्शन में आया जल संस्थान

नैनीताल: सरोवर नगरी के विभिन्न स्थानों पर पिछले कई दिनों से सीवर की गंदगी के सड़कों पर बहने के साथ ही नैनी झील में समाने के मामले में कुमाऊं मंडल राजीव रौतेला गंभीर रुख में है। उन्होंने इस विषय में महकमे के अधिकारियों को आदेशित किया है कि यह कार्य घोर निन्दनीय एवं अमानवीय है। कई बार सीवर को रोके जाने और झील में गंदगी ना जाने के आदेश कई बार दिए जा चुके है लेकिन उसके बाद भी लापरवाही सामने आ रही है। इस प्रकार की लापरवाही क्षमा योग्य नहीं है।

 

कमिश्नर रौतेला ने बताया कि देर रात उनके वाट्सएप पर अवगत कराया गया कि मल्लीताल में अग्निशमन कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर पिछले दो सप्ताह से ओवरफ्लो कर रहा हैं पूरी गंदगी पास के नाले से बहकर झील में समा रही है। प्राप्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुये आयुक्त द्वारा तत्काल जल संस्थान के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिये। आयुक्त के आदेशों का यह असर हुआ कि जल संस्थान तुरंत हरकत में आया और उसने इस समस्या का निदान किया गया।

To Top