Uttarakhand News

उत्तराखंड सरकार का ऐलान, 4 मई से होंगी बोर्ड परीक्षाएं, रिज़ल्ट पर भी दिया अपडेट

हल्द्वानी: प्रदेश के स्कूलों के खुलने के बाद अब आगामी परीक्षाओं पर सबकी नज़र है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब सरकार द्वारा तिथि जारी कर दी गई हैं। बता दें कि 2021 की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होकर 22 मई तक चलेंगी। शिक्षा मंत्री ने इस बात की घोषणा कर दी है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि जून या जुलाई तक परीक्षाफल भी घोषित कर दिए जाएंगे।

ज्ञात रहे कि इस बार कोरोना महामारी ने पढ़ाई के संचालन को भी पूरी तरह से ठप कर दिया था। कोरोना के ही कारण इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में इतनी देरी हुई। मगर अब अरविंद पांडे ने और देर ना करते हुए 2021 की परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। होटल में शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने यह ऐलान किया।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकार पुष्कर अधिकारी को महामंत्री नियुक्त किया

यह भी पढ़ें: भाजपा पार्षद ने रेस्ट्रों में की मारपीट, हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस

इस मौके पर अरविंद पांडे ने कहा कि कोरोना से प्रभावित हुए पढ़ाई के संचालन में अहम भूमिका शिक्षकों की रही। जिसके लिए उन्हें बधाई भी दी गई। आपको बता दें कि 2020 की परीक्षाएं और समय पर परीक्षाफल घोषित करने में शिक्षकों ने काफी अहम रोल अदा किया था। जिसको अरविंद पांडे द्वारा काफी सराहा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निम्नलिखित बातें कही गईं :-

1. चार मई से 22 मई तक हाइर्स्कूल के 21 एग्ज़ाम होंगे और इंटरमीडिएट के 40 एग्ज़ाम होंगे। यह सभी लिखित परीक्षाएं होंगी।

2. दो शिफ्टों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

3. हाइस्कूल की परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे तक होंगी जबकि इंटरमीडिएट के पेपर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होंगे।

4. तीन अप्रैल से 25 अप्रैल तक इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा होगी जबकि हाइस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा तथा आंतरिक परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य भी इसी दौरान होगा।

इसके अलावा जानकारी यह भी दी गई कि 23 मई से 29 मई तक उत्तर पुस्तिकाओं को चेकिंग के लिए भेजा जाएगा। जिसके बाद 15 जून तक मूल्यांकन तथा 16 जून से 15 जुलाई के बीच परीक्षाफाल की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: VOOT एप पर रिलीज वेब सीरीज में नजर आएंगे भवाली के लोकेश तिवारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का फैसला, बिना पहाड़ी व्यंजनों के होटलों में नहीं परोसा जाएगा खाना

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बॉक्सिंग खिलाड़ी की मौत, दहेज को लेकर ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप

To Top
Ad