Almora News

उत्तराखंड में टीका पहुंचने से दूर हुई हेल्थ वर्करों की टेंशन, वैक्सीनेशन के बाद ली गई सेल्फी Viral

हल्द्वानी: प्रदेशभर में कोरोना के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। लोगों में काफी खुशी भरा माहौल है। पिछले एक साल से देशभर के लोग कोरोना नामक महामारी से जूझ रहे थे। ऐसे में अब इतने लंबे इंतज़ार के बाद कोरोना की वैक्सीन का अस्पतालों को मिलना एक बहुत सुखद खबर है।

अल्मोड़ा जिले में भी कोरोना का पहला टीका लग चुका है। शनिवार को करीब 11 बजे अल्मोड़ा बेस अस्पताल में डॉ. चंचल सिंह मर्चल को पहला टीका लगा। पहला टीका लगने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने डॉक्टर मर्चल के साथ सेल्फी ली। यह सेल्फी लेना दर्शाता है कि लोगों में किस स्तर की खशियां वापिस लौट आई हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में वैक्सीनेशन की शुरुआत, डॉ. अरुण जोशी को STH में लगा कोरोना का पहला टीका

यह भी पढ़ें: PMO ऑफिस ने लिया हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज की तैयारियों का जायज़ा

इसके अलावा आपको बता दें कि अल्मोड़ा के हवालबाग अस्पताल में हेल्थ वर्कर अनिता आर्या को पहली कोरोना कोरोना की वैक्सीन लगी। कुल मिलाकर अल्मोड़ा को लेले या नैनीताल या पूरे उत्तराखंड, हरेक जगह माहौल बेहतर है। चिन्हित हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है। साथ ही साथ एक प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है।

वैक्सीन संबंधित सभी आंकड़े इस प्रकार हैं :-

– केंद्र से पहली खेप में राज्य को 1.13 लाख वैक्सीन मिली है

– पहले चरण में 50 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन होना है

– 34 स्वास्थ्य इकाइयों में शनिवार को 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी

– पहले दिन कुल 3400 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण होगा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बनेगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध,पांच राज्यों की सरकारें करेंगी इंवेस्टमेंट

यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला,उत्तराखंड में संचालित होने वाले इन महाविद्यालय को बंद किया जाएगा

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सवेरे 10.30 बजे वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। जिसके बाद से अल्मोड़ा के साथ साथ नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहला टीका लगाया जा चुका है। पहला टीका मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी को लगाया गया।

उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र दून अस्पताल में शुभारंभ पर वर्चुअली जुड़ेंगे। कुल मिलाकर वैक्सीन अभियान के शुरू होते ही कोरोना की नकारात्मकता दूर हो रही है और वैक्सीन की सकारात्मकता लोगों में फैल रही है।

यह भी पढ़ें: विज्ञान विभाग स्थापना दिवस पर नैनीताल जिले को मिला आधुनिक उपकरण,सीएम ने किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के बाद नैनीताल के बीडी पांडे हॉस्पिटल पहुंची कोरोना वैक्सीन

To Top