Uttarakhand News

चारधाम यात्रा को मिला रेल सेवा का वरदान

देहरादूनः उत्तराखंड में अब चार धाम यात्रा और भी आसान करने की तैयारी करी जा रही है। जिसमें रेलवें का पूर्ण सहयोग लिया जा रहा है। उत्तराखंड में हर साल चार धाम यात्रा होती है जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु यात्रा पर आते है। कई यात्रियों को वाहन की परेशानी होती है जिसके चलते सरकार ने अब चार धाम यात्रा के लिए रेल लाइन की व्यवस्ता कराने की बात रखी है। जिसके लिए सरकार ने 46 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग स्वप्निल रेल परियोजना के साथ ही भारतीय रेलवे ने हिमालय के प्रसिद्ध चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री को भी रेल नेटवर्क से जोड़ने का मन बना लिया है। इसके लिए फाइनल लोकेशन और एलाइनमेंट सर्वे हो चुका है, जिसे अब सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा जा रहा है ।

एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यानी भारतीय रेल अब नए कीर्तिमान गढ़ने की ओर कदम बढ़ा रहा है। पहाड़ में रेल दौड़ने की चुनौती को रेल विकास निगम ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के रूप में चलाने में जुटा है। इस परियोजना पर काम काफी हद तक आगे बढ़ चुका है ।

इसके साथ ही अब रेल विकास निगम ने उत्तराखंड के चारों धाम को रेल नेटवर्क से जोडऩे के लिए सर्वे कराया है। तुर्की की कंपनी युक्सल प्रोजे ने इस सर्वे को अंजाम दिया। डिजिटल टैरेन मॉडल (डीटीएम) विधि से किए गए इस सर्वे में रिमोट सेंसिंग इंस्टीट्यूट हैदराबाद की मदद ली गई। जबकि, सर्वे के लिए सेटेलाइट इमेजरी अमेरिका से ली गई है।

To Top