Nainital-Haldwani News

मरीजों को राहत:हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में अब होगा डिजिटल एक्स-रे

हल्द्वानी: जो सुविधा शहर के निजी हॉस्पिटलों में मिलती है वो अब सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भी मिलेगी।सेंट्रल मेडिकल स्टोर डिपार्टमेंट (सीएमएसडी ) ने बेस अस्पताल को कंप्यूटर रेडियोग्राफी (सीआर ) एक्स-रे मशीन उपलब्ध करा दी है। इस मशीन के आने से मरीजों को डिजिटल एक्स-रे कराने के लिए बाह नहीं जाना पड़ेगा। मरीजों की मांग को देखते हुए इस मशीन की हॉस्पिटल को काफी वक्त से जरूरत थी जो अब पूरी हुई है। अभी तक बेस अस्पताल में काफी समय से मैनुअल एक्स-रे ही किया जा रहा है।

इस मशीन भी अपनी मियाद पूरी कर चुका है, जिसके चलते आए दिन इसकी मरम्मत की जरूरत पड़ती रहती है। ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए बेस अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन की जरूरत महसूस की गई और उच्चाधिकारियों से इसकी मांग की गई, जो गुरुवार की शाम पूरी हो गई। सीएमएसडी ने अस्पताल को सीआर मशीन उपलब्ध करा दी है। इससे अब मरीजों की दिक्कत तो दूर होगी है, रिपोर्ट भी तुरंत मिल जाएगी। इस मशीन से डेंटल, स्पाइनल पार्ट, स्कल पार्ट आदि माईनर एक्स-रे भी किए जा सकेंगे।

हॉस्पिटल में मशीन के आने के बाद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने डॉक्टर एसबी ओली ने कहा कि सीएमएसडी से अस्पताल को सीआर मशीन मुहैया करा दी गई हैं। अभी इसका इंस्टालेशन किया जाना बाकी है। इंजीनियर द्वारा जैसे ही यह काम पूरा हो जाएगा, मशीन से काम शुरू हो जाएगा।

To Top
Ad