Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी का एक पुजारी साइबर लूट का शिकार, एक लाख रुपए गायब…

हल्द्वानी: नैनीताल जिल में साइबर क्राइम की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस और प्रशासन व बैंक द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए तमाम कैंपेन किए जा रहे है, खाता धारकों के मोबाइल पर मेसेज भी भेजे जा रहे लेकिन लोग सतर्कता दिखाने में नाकाम रह रहे है। ताजा मामला बरेली रोड स्थित खड़कपुर मोटाहल्दू का है और इसकी चपेट में एक पंडित जी आए हैं। मूलरूप से बागेश्वर के रहने वालो हीरा बल्लभ जोशी अपने परिवार के साथ रहते है और पूजा पाठ का काम करते हैं। खबर के मुताबिक बुधवार को पंडित जोशी के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। एक व्यक्ति ने उनसे सेंट्रल बैंक बागेश्वर का बैंक खाता बंद होने की बात कही और खाते की जानकारी ली।बैंक खाता रिनुअल कराने के लिए साइबर ठगों ने पुजारी से आधार कार्ड नंबर, एटीएम नंबर पूछे।

हैजा का सफाया करेंगी ये होम्योपैथिक दवाएं, हल्द्वानी साहस होम्यो वीडियो टिप्स

पंडित जी ठक की बातों में आ गए और उन्होंने जानकारी उसे दे दी। इसके बाद उनके मोबाइल में एटीपी आया जो कि सिक्योरिटी के लिए भेजा जाता है, पंडित जी ने वो सभी डिटेल ठग को दे दी। चार से पांच बार ऑनलाइन रुपये निकालने पर ओटीपी नंबर आए। वहीं, ठगी से अनजान पुजारी ठग को हर बार ओटीपी नंबर बताते रहे। हीरा बल्लभ ने बताया कि ठगों ने उनके खाते से 99,996 रुपये निकाल लिए। जैसे ही पंडित जी इस के ठगी का अाभास हुआ तो वो बैंक पहुंचे तो उन्हें पचा चला कि उनके खाते से करीब 1 लाख रुपए गायब कर दिए गए हैं। परेशान पुजारी ने बुधवार को हल्दूचौड़ चौकी में लिखित तहरीर दी है। हल्दूचौड़ पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

स्वस्थ्य दांतों के बिना पर्सनिलिटी में निखार केवल सपने जैसा, प्रकाश डेंटल टिप्स

हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी विमल मिश्रा के अनुसार  जिस नंबर से पुजारी को कॉल आया था वो बंद है। पुजारी हीरा बल्लभ जोशी के पांच बच्चे हैं। वह पूजा-पाठ कर परिवार का भरण-पोषण करता है। पुजारी ने सालों मेहनत कर ये नकदी जोड़ रखी थी। ठगों ने पल भर में खाते से नकदी निकाल ली। ये भी सामने आया है कि ठग ने पुजारी से दूसरे खाते की जानकारी भी मांगी लेकिन पुजारी ने ये जानकारी साइबर ठग को नहीं दी। इससे उस खाते की रकम निकलने से बच गई।

To Top