Uttarakhand News

उत्तराखण्ड के क्रिकेट मैदान पर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, सबक सिखाना जरूरी है

देहरादूनः पुलवामा हमले ने जो दर्द दिया भारत उसे कभी नहीं भूल सकता है। इस हमले में भारत ने अपने 40 से ज्यादा जवान खोए। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। इसके बाद भारत  में पाकिस्तान के लिए विरोध जारी हो गया है। पूरा देश पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदला चाहता है। वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बयान के बाद विरोध और तेज हो गया है।

अपने बयान में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई करेगा तो पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा। भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों ने भी इस हमले की निंदा की है और आतंकवाद पर पाकिस्तान को निशाने पर लिया है।

उत्तराखण्ड में भी पाकिस्तान का विरोध किया जा रहा है। देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। यह वाक्या आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बीच सामने आया। अफगानिस्तान से आए दर्शकों ने भी भारत के लोगों का साथ देते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। अफगानिस्तान से आये दर्शकों ने इस घटना को पाकिस्तान की कायरता बताया और कहा कि इस हरकत को किसी भी देशभक्त को माफ नहीं करना चाहिए ।

साथ ही इसके लिए पीएम मोदी को सख्त कदम उठाने चाहिए। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शुरू हुई टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने चार गेंद शेष रहते आयरलैंड को पाच विकेट से हरा दिया। 40 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेलने व दो विकेट चटकाने वाले मोहम्मद नबी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। देहरादून स्थित राजीव गाधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला गया।

To Top