Uttarakhand News

उत्तराखंड में मौसम विभाग का रेड अलर्ड , यहां हो सकती है बर्फबारी

हल्द्वानीः उत्तराखंड में ठंड जाते-जाते एक बार फिर से अपना असर दिखाती दिख रही है। जनवरी के बाद से ही प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड रुकने का नाम ही नहीं ले रही है, जिसके कारण बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का असर देखा जा रही है। जहाँ आज गुरुवार को देहरादून में और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार बादल छाए हुए है तो रूक-रूक के बारिश भी देखी जा रही है। बारिश से राजधानी में ठंड बढ़ गई है।
टिहरी में रात को बारी बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो गये। चट्टान का मलबा गिरने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे कंडीसौड़ ढिक्यिारा का रास्ता बंद कर दिया है। रास्ता बंद होने के कारण कई वाहन फंस चुके है। बीआरओ के जवान रास्ता खोलने में जुट गये है। देहरादून, ऋषिकेश से उत्तरकाशी, गांगोत्री जाने वाले लोग देहरादून-मसूरी, सुवाखोली-नगुण-भवान मोटर मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं।वहीं चमोली जिले में फिर मौसम ने करवट बदली है। रातभर से बृहस्पतिवार सुबह तक भी रिमझिम बारिश जारी रही। कड़ाके की ठंड से लोगों का जीन मुहाल हो गया है। बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें खतरनाक हो गई हैं। फिलहाल सभी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही हो रही है।

मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के लिए उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी की घोषणा कर दी है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश और ओले गिरने का अनुभव है। प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 22 फरवरी की शाम से मौसम सामान्य होने की संभावना है

To Top