Nainital-Haldwani News

देवभूमि के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएंगे डिग्री कॉलेज, MBPG हल्द्वानी समेत इन कॉलेजों में शुरू होंगे नए कोर्स

हल्द्वानी: सरकार की ओर से प्रदेश में लगातार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पहल की जा रही हैं। इस बीच उत्तराखंड के करीब 44 कॉलेजों को शासन की तरफ से अब स्व-रोजगारपरक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए मंजूरी मिल गई है। जिसमें कुमाऊं के भी 13 कॉलेज शामिल हैं। बता दें कि इस लिस्ट में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, महिला डिग्री कॉलेज भी हैं। प्रमुख सचिव उच्चशिक्षा आनन्द बर्द्धन ने इन कॉलेजों को यह कोर्सेज शुरू करने के लिए आदेश दे दिए हैं।

उच्चशिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चयनित सभी महाविद्यालयों में प्राध्यापक प्रतिवादन/मानदेय के आधार पर तथा निकटवर्ती संस्थाओं में कार्यरत/ सेवानिवृत्त प्राध्यापकों को रखा जाएगा। जिनको अध्यापन कार्यों के लिए न्यूनतम आय 500 रुपये और अधिकतम 1000 रुपये निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर:ग्राम प्रधान के भाई की चमोली आपदा में मौत,इंजीनियर के पद पर थे दीपक कुमार

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी कोतवाली बन गई बुद्ध पार्क, कल विरोध में हुआ धरना तो आज समर्थन में…

स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से छह माह के कोर्स के लिए तीन हजार रुपये व एक वर्ष के कोर्स के लिए आठ हजार रुपये लिए जाएंगे। इसी शुल्क से संबंधित प्राध्यापकों को मानदेय का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि सभी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड के तहत संचालित होंगे

कौन कौन से स्वरोजगारपरक कोर्स होंगे शुरू

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी – भौगोलिक सूचना तंत्र, ईको टूरिज्म, साइकोथैरेपी एंड काउंसिलिंग

महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी – सर्टिफिकेट इन टेली, कम्युनिकेशन एंड पर्सनाल्टी डवलेपमेंट और फूड प्रोसेसिंग एंड न्यूट्रास्यूटिकल्स

पतलोट डिग्री कॉलेज – डिप्लोमा इन टूरिज्म मैनेजमेंट या डिप्लोमा इन टूरिज्म

मालधनचौड़ डिग्री कॉलेज – पीजी डिप्लोमा इन योगा स्वरोजगार कोर्स शुरू किए जाएंगे

इसके अलावा अन्य कॉलेजों में सर्टिफिकेट कोर्स के ईको टूरिज्म, कंप्यूटर एप्लीकेशन, योगा, कंप्यूटर डिप्लोमा, टूरिस्ट गाइड, डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स, डिप्लोमा इन जीएसटी, होटल मैनेजमेंट, सिलाई बुनाई या ब्यूटी पार्लर, जैविक खेती, डिप्लोमा इन सेल्स पर्सन, पीजी डिप्लोमा मास कम्युनिकेशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइनिंग नर्सरी टेक्नालॉजी एंड आर्चड मैनेजमेंट आदि कोर्स संचालित किए जाने को परमिशन दी गई है।

यह भी पढ़ें: धन्यवाद BSNL,आपकी वजह से बच पाई सुरंग में फंसे 12 लोगों की जिंदगी

यह भी पढ़ें:चमोली आपदा:उत्तराखंड पुलिस ने खोया साथी,राजकीय सम्मान के साथ विदा हुए हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी

किन डिग्री कॉलेजों को हुआ चयन

एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी, महिला डिग्री कालेज हल्द्वानी, द्वाराहाट डिग्री कालेज, मानिला डिग्री कालेज, जैंती डिग्री कालेज, सोमेश्वर डिग्री कालेज, पिथौरागढ़ डिग्री कालेज, बलुवाकोट डिग्री कालेज, गणाईगंगोली डिग्री कालेज, बाजपुर डिग्री कालेज, पतलोट डिग्री कालेज, मालधनचौड़ डिग्री कालेज, रानीखेत डिग्री कालेज, सितारगंज डिग्री कालेज, भिकियासैंण डिग्री कालेज।

स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं से ही होगा। शासन ने इस योजना के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी संयुक्त उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक को बनाया गया है। उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों को जल्द शुरू करने के चयनित डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: चमोली अपडेट: एक कॉन्स्टेबल और ASI का शव बरामद, मृतकों की कुल संख्या हुई 34

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड क्रिकेट ब्रेकिंग:हेड कोच वसीम जाफर ने एसोसिएशन को भेजा इस्तीफा

To Top