Almora News

उत्तराखंड: ज़मीन भी लेलो,मुआवज़ा भी नहीं चाहिए,सड़क के लिए ग्रामीणों ने लिखा CM को पत्र

हल्द्वानी: शहरों तक सुविधाएं पहुंचना फिर भी आसान होता है। मगर असली मशक्कत तो गांवों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने में है। अब तो फिर भी पहले से काफी संख्या में गांवों की स्थिति बेहतर हो चली है। मगर फिर भी प्रदेश में कुछ एक ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को सड़के तक नसीब नहीं हो पाई हैं।

उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके हनेड़ में भी यही कहानी है। कई समय से विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण निवासियों द्वारा सरकार के अलावा हरेक स्तर पर सड़कों के निर्माण को लेकर अपनी बात रखी जा रही है। मगर सड़कें बनने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में सल्ट के गांव वाले इलाकों में रहने वाले लोगों ने बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने सरकार को पत्र लिख कर कहा है कि सरकार हमारी भूमि पर सड़क बना ले, हमें मुआवजा नहीं चाहिए।

यह भी पढें: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में रिकॉर्ड छात्रों ने लिया प्रवेश, दूसरे नंबर पर हल्द्वानी

यह भी पढें: खुशख़बरी, उत्तराखंड में 150 एसआई और दो हज़ार क़ांस्टेबल की होगी भर्ती

दरअसल सल्ट विधानसभा क्षेत्र के कुछ ग्रामीण इलाके हैं जहां कई समय से सड़कें नहीं पहुंच सकी हैं। इसी संबंध में ग्राम निवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। यह पत्र मुख्य तौर पर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से जोड़ कर सीएम रावत को भेजा गया है। इस पत्र में गांववासियों ने ना सिर्फ बड़ादिल दिखाया है बल्कि सरकार से निवेदन भी किया है कि जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।

पत्र लिख कर सरकार से की गईं गांववासियों की मांगें कुछ इस प्रकार हैं:-

1. रतखाल (ग्राम सभा पुरियाचौरा) से ग्राम सभा बसेड़ी का मिलान, देघाट वाली सड़क से कर दिया जाए।

2. रतखाल से झिरणखेत, हनेड़, (कपूरनोली) बसेड़ी पुराना हनेड़ होते हुए सड़क का निर्माण कर उक्त सड़क को ग्रामसभा सुतोली तक बनवाया जाए।

यह भी पढें: बागेश्वर में दंपति की दर्दनाक मौत,ऊपर गिरा मिट्टी का टीला, घर के लिए मिट्टी लेने गए थे

यह भी पढें: उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस टीम में नाराजगी, हरीश रावत ने फिर किया Tweet

गांववासियों ने पत्र में आगे लिखा कि रतखाल से बनने वाली सड़क की दूरी लगभग 15.5 किमी होगी। इसके अलावा जो भी भूमि निर्माण में इस्तेमाल की जाएगी उसके लिए कोई भी मुआवजा गांव के लोगों को नहीं चाहिए।

गांव के लोगों ने पत्र पर हस्ताक्षर कर के सरकार से निवेदन किया कि इस सभी सड़कों के निर्माण को जल्द पूरा कराने की कोशिश कीजिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कार्य हो जाते हैं तो यहां की जनता सरकार का आजीवन आभार प्रकट करेगी।

यह भी पढें: उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड,विभाग ने जारी किया अलर्ट,लिस्ट में दो जिलों का नाम शामिल

यह भी पढें: तिकोनिया हल्द्वानी: रोडवेज बस ने कूड़ा गाड़ी को मारी टक्कर तो हुई मारपीट, पुलिस ने लिया एक्शन

To Top
Ad